बुलडोजर राज बंद करो।मनरेगा में छेड़छाड़ बंद करो
बुलडोजर राज बंद करो।मनरेगा में छेड़छाड़ बंद करो
जे टी न्यूज, बेतिया:

बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन पश्चिम चम्पारण जिला कमिटी की बैठक रिक्शा मजदूर सभा भवन में का.प्रकाश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के राज्य नेता तथा जिला सचिव प्रभुनाथ गुप्ता ने कहा कि 10 वीं बार नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनते ही बिहार में भी उत्तर प्रदेश की तरह बुलडोजर राज्य कायम किया जा रहा है।बुलडोजर से इस भीषण ठंड में गरीबों को बेघर किया जा रहा है।उनके लिए कोई बैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जा रही है।हमारा संगठन गरीबों को उजाड़ने की इस नीति का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि सभी भूमिहीनों को 5 डिसमिल आवासीय जमीन देकर बसाने,2025 बिजली बिल को वापस लेने तथा जनता लूटने वाली स्मार्ट मीटर को हटाने,मनरेगा में 2 सौ दिन काम देने तथा नाम में छेड़ छाड़ बंद करने,सभी किसानों को 40 हजार रुपए प्रति एकड़ धान का हर्जाना देने गन्ना का दाम 550 रुपए करने के लिए 3 जनवरी से 6 जनवरी तक व्यापक आंदोलन चलाया जाएगा।

जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार वर्मा ने कहा है कि 15 दिसंबर से 15 जनवरी 26 तक पंचायत सम्मेलन,16 जनवरी 26 से 31 जनवरी 26 तक अंचल सम्मेलन एवं 26 मार्च को योगापट्टी में जिला सम्मेलन कराया जाएगा।उन्होंने यह भी कहा कि 19 जनवरी 26 को खेत मजदूर,सीटू द्वारा मांग दिवस मनाने का भी फैसला लिया गया।
बैठक में किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष का.चांदसी प्रसाद यादव,सीटू के राज्य सचिव सह जिला सचिव का.शंकर कुमार राव, का.अवधबिहारी प्रसाद,का. सदरे आलम,का.मुस्तकीम साई,का.बिहारी महतो,का. जयनारायण प्रसाद, तथा का.मुस्ताक मियां उपस्थित रहे।



