+2 सर्वोदय उच्च विद्यालय वैनी में वीर बाल दिवस का आयोजन

+2 सर्वोदय उच्च विद्यालय वैनी में वीर बाल दिवस का आयोजन

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: विभागीय निर्देशानुसार आज +2 सर्वोदय उच्च विद्यालय वैनी में वीर बाल दिवस का आयोजन प्रधानाध्यापक माधवचंद्र की अध्यक्षता में किया गया। सर्व प्रथम वीर बालक जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण अर्पण किया गया। मौके पर मौजूद शिक्षक शिक्षिकाओं ने गुरु गोविन्द सिंह के साहिबजादो वीर बालकों जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह जी के बाल साहस और देशभक्ति एवं वीर बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। इनके साहस की कहानी सुनाकर बच्चों को प्रेरित किया कि कठिनाइयों में भी अटल रहना ही वीरता है। मौके पर छात्र छात्राओं से वीर साहिबजादो का साहस विषय पर निबंध लेखन,वीर बालों के चित्रण पर आधारित चित्रकला, दौड़ प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगिता करवाया गया। जिसमें प्रथम स्थान तनिष्क कुमार, नेहा कुमारी, निशांत कुमार, काजल कुमारी, शिवराज, खुशबू कुमारी,साहिल कुमार। द्वितीय स्थान निखिल कुमार, खुशबू कुमारी, कोमल कुमारी, कार्तिक कश्यप,मो.अलाउद्दीन ।

तृतीय स्थान अविणाश कुमार, आशा कुमारी,शुवम कुमार, चांदनी कुमारी एवं शिवम् कुमार ने प्राप्त किया। मौके पर शिक्षक अभय कुमार, शिक्षिका अमृता कुमारी, एकता कुमारी,कंचन कुमारी, शिक्षक सुबोध कुमार,सुधीर कुमार, पंकज कुमार झा,मो रजी , पंकज कुमार ,परिचारी उमेश कुमार, संजय कुमार झा एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button