धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य बढ़ाने हेतु जिला समाहर्ता के समक्ष 5 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना
धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य बढ़ाने हेतु जिला समाहर्ता के समक्ष 5 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना
जे टी न्यूज़, बेगूसराय : बेगूसराय सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक बेगूसराय के सभा कक्ष में बैंक के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिला के पैक्स अध्यक्षों एवं किसानों की आयोजित चौपाल को संबोधित करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा, बिहार के नेता अशोक प्रसाद सिंह ने कहा कि धान अधिप्राप्ति में बैंक से कर्जा लेंगे पैक्स अध्यक्ष और मालिक बनेगा एस एफ सी इस तरह अफसरों की मनमानी हमे मंजूर नहीं।यदि एस एफ सी मालिक है तो पैक्स अध्यक्ष क्यों कर्जा लेंगे। एस एफ सी धान अधिप्राप्ति के लिए पूँजी दे। धान अधिप्राप्ति में लगे पदाधिकारियों की मनमानी हमें स्वीकार नहीं। जिला के जनप्रतिनिधियों को सरकार से मिलकर धान अधिप्राप्ति में अफसरशाही पर रोक लगाने की मांग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे जिला में पिछले दिनों के मुकाबले धान का ज्यादा उत्पादन हुआ,मगर धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य घटा दिया गया है। बिहार में डब्ल इंजन की सरकार धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य बढ़ाने की केंद्र सरकार से मांग करें।पिछले जनवरी के प्रथम सप्ताह में दिशा की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा बेगूसराय डीसीओ के भ्रष्टाचार और मद्यपान पर सवाल उठाया गया।बैठक में कार्रवाई की बात हुई,मगर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई क्यों? जिला प्रशासन जवाब दे।सभी पैक्स अध्यक्षों की अविलंब बैठक डी एम बुलाकर धान अधिप्राप्ति में व्यावहारिक कठिनाइयों को दूर करें। सहकारिता के एक अन्य इकाई बरौनी सुधा डेयरी में लगभग 100 करोड़ की हेरा-फेरी की जांच अविलंब ईडी से करवाई जाए। रिफाइनरी,फर्टिलाइजर,थर्मल सहित विभिन्न कारखानों के चलते बेगूसराय में प्रदूषण की गंभीर समस्या और बेहद खराब पर्यावरण को स्वच्छ बनाने हेतु कम से कम 10 लाख वृक्षारोपण किया जाए। उन्होंने कहा कि उक्त मांगों के लिए अविलंब पहल शुरू हो, नहीं तो इस कराके की ठंड के बावजूद आगामी 5 जनवरी 2026 से जिला समाहर्ता के समक्ष अन्नदाता किसान अनिश्चितकालीन धरना के लिए मजबूर होंगे। किसान चौपाल को संबोधित करते हुए चेयरमैन नरेंद्र जी ने कहा कि प्रशासन की मनमानी के खिलाफ पैक्स अध्यक्षगण अधिप्राप्ति रोके। उन्होंने जिला के सभी जनप्रतिनिधियों से भी अन्नदाता की ओर से अपील किया कि अविलंब उक्त समस्याओं के निदान हेतु अपने स्तर से स्वयं पहल करें। किसान चौपाल को संबोधित करते हुए चेयरमेन नरेंद्र सिंह ने कहा कि 5 जनवरी से आहुत धरना में शामिल होने के लिए जिला के जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए।
5 जनवरी को बखरी अनुमंडल, 6 जनवरी को मंझौल अनुमंडल, 7 जनवरी को बेगूसराय और बलिया अनुमंडल और 8 जनवरी को तेघरा अनुमंडल के किसान धरना में शामिल होंगे। इसी प्रकार अलग-अलग तिथियों में किसान धरना देंगे।सभी पैक्स अध्यक्ष गण हर दिन धरना में शामिल रहेंगे।किसान चौपाल को निदेशक मंडल के सदस्य संजीव पासवान,राम नरेश महतो,भूषण महतो के अलावे पैक्स अध्यक्ष शंकर शर्मा,परितोष सिंह, सुनील सिंह,राम चरित्र पासवान,रमाशंकर सिंह,सिकंदर चौधरी,धर्मेन्द्र प्रसाद सिंह, राजीव कुमार राय,सुशील कुमार राय,पुनपुन कुमार,मुकेश कुमार,नागेंद्र कुमार राय, मुरारी यादव,अशोक महतो,सुबोध कुमार, संजीव कुमार,विनीत कुमार,चंदन कुमार,रामविनोद कुमार, प्रमोद वर्मा,महेंद्र शर्मा,विक्रम कुमार, प्रमोद कुमार महतो,अजय महतो,विजय कुमार महतो, शंकर ईश्वर, मुकेश कुमार,प्रशांत कुमार,अनुराग आनंद,पवन कुमार श्याम नंदन चौधरी,विनोद सिंह,अखिलेश सिंह,उमेश सिंह,जटाशंकर सिंह,गनेश चौधरी,राजेन्द्र पोद्दार,मनोज कुमार,विनोद कुमार ने भी चौपाल को संबोधित किया। सर्वसम्मति से फैसला हुआ की 5 जनवरी 2026 से अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा।
