अपनी बेबाकी पत्रकारिता के लिए हमेशा याद किए जाते रहेंगे हरेश्वर दादा

अपनी बेबाकी पत्रकारिता के लिए हमेशा याद किए जाते रहेंगे हरेश्वर दादा

पत्रकारों एवं समाजसेवियों ने श्रद्धांजली सभा आयोजित कर दिवंगत पत्रकार को किया याद

 

 

जे टी न्यूज़
समस्तीपुर: दिवंगत पत्रकार हरेश्वर दादा के लिए श्रद्धांजली सभा का किया गया आयोजन

बीते दिनों समसतीपुर के पत्रकार हरेश्वर दादा का निधन नई दिल्ली में उपचार के दौरान हो गया। उनके निधन के पश्चात समस्तीपुर जिले से जुड़े पत्रकारिता जगत में तो शोक व्याप्त है ही, अन्य क्षेत्र के लोगों द्वारा भी उनके सम्मान में श्रद्धांजली देने का सिलसिला जारी है। सोमवार देर शाम शहर के ताजपुर रोड स्थित गांधी गली में पत्रकार राजेश वर्मा के कार्यालय पर दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए एक श्रद्धांजली कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे पत्रकारों के साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़े अन्य लोग भी उपस्थित थे। मौके पर पत्रकार सह अधिवक्ता सह समाजसेवी संजय कुमार बबलू ने हरेश्वर दादा के जीवनवृत पर प्रकाश डालते हुए कहा की हरेश्वर दादा अपनी बेबाक पत्रकारिता के लिए सदैव जिले के लोगों के दिल में बसे रहेंगे। पत्रकार राजेश वर्मा, मंटुन राय, हसीब अहमद, संजय कुमार आदि ने अपने शोक संदेश में कहा की अचानक से हरेश्वर दादा का हमारे बीच से चले जाना, ये हम लोगों के लिए बहुत ही पीड़ादायक क्षण है।

रेलवे ट्रेड यूनियन के नेता संतोष निराला एवं समाजसेवी मिथिलेश कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा की “दादा” पत्रकारिता के अलावे अपने सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन बखुबी ढंग से कर रहे थे, इस बात को इससे समझा जा सकता है की जब भी किसी विषम परिस्थिति पर उनके पहचानने वाले उन्हे याद करते थे, वे सहज ही उनके लिए उपलब्ध होते थे। बाद में दो मिनट का मौन रख, दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया और साथ ही यह भी कामना की गयी की इस बहुत ही कठिन दौर में ईश्वर उनके पूरे परिवार को इस दुख की पीड़ा को झेलने की शक्ति प्रदान करे।

Related Articles

Back to top button