*गृह मंत्रालय का गरीब मजदूरों,छात्रों की घर वापसी की स्वीकृति देना तेजस्वी यादव के संघर्षों की जीत : कारी शोएब*

जेटी न्यूज।
समस्तीपुर::- तेजस्वी यादव के निर्देश पर बिहार युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी शोएब ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपने जिला अध्यक्षों के साथ मीटिंग आयोजित की। इस मौके पर उन्होंने सभी जिला अध्यक्षों से अपने-अपने क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा व जानकारी ली तथा उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के बाद से ही बिहार के बाहर फंसे हुए लोग बड़े मुश्किल हालत से गुजर रहे थे। हमारे नेता आदरणीय तेजस्वी यादव लगातार सरकार से यह मांग कर रहे कर रहे थे कि अप्रवासी बिहारियों की अविलंब घर वापसी सुनिश्चित की जाए ताकि वह इस आपदा काल में अपने परिवार के साथ रह कर उनका सहयोग कर सके और लॉक डाउन की दुश्वारियों से बच सके।
लेकिन सिर्फ सत्ता बचाने के खेल के महारथी नीतीश कुमार जी कान में तेल डालकर सोए हुए थे और बाहर बिहारी मजदूर भूख के साथ जंग लड़ रहे थे। लेकिन तेजस्वी यादव के लगातार आवाज उठाते रहने से अंततः सरकार को झुकना पड़ा और केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में फंसे मजदूरों और छात्रों के लिए नई गाइड लाइन जारी की है।
इस गाइड लाइन के अनुसार सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश अपने नोडल अफसरों को नियुक्त करेंगे और फंसे हुए लोगों को वापस भेजने और लाने के लिए एक रिपोर्ट तैयार करेंगे। नई गाइडलाइंस के मुताबिक लोगों को लेने या भेजने से पहले संबंधित राज्यों से पहले विचार-विमर्श किया जाएगा। इसमें भी बिहार सरकार अपने जिम्मेदारियों से पीछे हट रही है जो चिंताजनक है। और यदि सरकार बिहारियों को अपने घर वापसी नहीं करती है तो राजद लॉक डाउन के नियमों के तहत आगे भी आंदोलन करेगी।
उपरोक्त आशय की जानकारी युवा राजद जिला मीडिया प्रभारी-सह-प्रवक्ता संजय नायक ने प्रेस को दी।


