डिजिटल हुईं जीविका की दीदियां,अब करेंगी मोबाइल से कार्य

 

181 सामुदायिक उत्प्रेरक को मिला मोबाइल।

जे टी न्यूज/ झूननू बाबा

 

समस्तीपुर:- समस्तीपुर जिला के हसनपुर डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को सफलीभूत करने के लिए जीविका द्वारा अपने सामुदायिक उत्प्रेरक (सीएम) को एंड्रॉयड मोबाइल उपलब्ध करवाया गया है। अब मोबाइल से डिजिटल हो चुकी दीदी अपने कार्यों को बेहतर तरीके से संपादित करेंगी। हसनपुर प्रखंड में कुल 181 जीविका कैडर को जीविका द्वारा एंड्रॉयड मोबाइल उपलब्ध करवाया गया है। इन मोबाइल से जीविका की सीएम समूह सदस्यों का आधार का अद्यतन जीविका पोर्टल पर करेंगी। साथ समूह की बैठकों का प्रतिवेदन भी ऑन लाइन अपडेट करेंगी। मोबाइल प्राप्ति से जीविका दीदियों में काफी हर्ष है। जीविका के बीपीएम ब्रजेश कुमार ने बताया कि जीविका द्वारा प्रखंड में कार्यरत 181 सामुदायिक उत्प्रेरक (सीएम) को मोबाइल उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने कहा कि दीदियों को मोबाइल संचालन की जानकारी दी जा चुकी है तथा उनके बीच मोबाइल का वितरण किया जा चुका है। मोबाइल प्राप्त कर चुकी जीविका की सीएम कंचन,चन्द्रकला, सोनी आदि ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि जीविका द्वारा दिये गए मोबाइल से उनका कार्य आसान हो गया है एवं अब कार्यों में काफी तेजी भी आएगी।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button