श्री श्री 108 अष्टयाम महायज्ञ समारोह का भव्य शुभारंभ किया गया

श्री श्री 108 अष्टयाम महायज्ञ समारोह का भव्य शुभारंभ किया गया

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : जिला के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चकनिजाम गांव स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में श्री श्री 108 साकेतवासी राम शोभा दास जी महाराज के पावन सान्निध्य में श्री श्री 108 अष्टयाम महायज्ञ समारोह का भव्य शुभारंभ किया गया। यह महायज्ञ 02 जनवरी 2026 से 03 जनवरी 2026 तक अष्टयाम के रूप में संपन्न होगा। महायज्ञ के प्रथम दिन शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 101 कुमारी कन्याओं ने बूढ़ी गंडक नदी से पवित्र जल उठाकर पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश रखे, ढोल-नगाड़ों व भक्ति गीतों के साथ नाचते-झूमते हुए यज्ञ स्थल तक पहुंचकर कलश स्थापना की। इस दौरान पूरा गांव “जय श्रीराम” के जयकारों से गूंज उठा। कार्यक्रम में बच्चों में विशेष हर्ष-उल्लास देखने को मिला, वहीं महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों सहित समस्त ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि 05 जनवरी 2026 को विसर्जन एवं रात्रि में विवाह संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से शामिल होने की अपील की गई है। इस धार्मिक आयोजन के व्यवस्थापक महंत देवनारायण दास हैं, जबकि आयोजन को सफल बनाने में समस्त ग्रामवासी सेवाकर्त्ता के रूप में सहयोग कर रहे हैं। गांव के युवाओं ने भी आयोजन की व्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभाई है, जिससे क्षेत्र में सामाजिक एकता और धार्मिक आस्था का संदेश प्रसारित हो रहा है।

Related Articles

Back to top button