सुपौल डीएम और एसपी ने जिले के महत्वपूर्ण स्थलों का किया निरीक्षण

सुपौल डीएम और एसपी ने जिले के महत्वपूर्ण स्थलों का किया निरीक्षण

जे टी न्यूज़ सुपौल (शिव शंकर प्रसाद) । जिला पदाधिकारी सावन कुमार एवं पुलिस अधीक्षकआर.एस.सरथ. ने जिले के महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में सर्वप्रथम बीरपुर कोसी बैराज क्षेत्र में कोसी लिंक परियोजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया गया। भेंगाधार के 0.0 कि0मी0 से प्रगति कार्य का निरीक्षण किया गया l निरीक्षण के दौरान डीएम ने परियोजना की कार्य प्रगति, गुणवत्ता एवं तकनीकी मानकों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों एवं कार्यदायी एजेंसियों को निर्देश दिया कि कोसी लिंक परियोजना क्षेत्र के सिंचाई, जल प्रबंधन एवं विकास की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, अतः सभी कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए।


इसके उपरांत नववर्ष के अवसर पर संभावित भीड़ एवं आगमन-आवागमन को ध्यान में रखते हुए डीएम ने बीरपुर एवं भीमनगर स्थित भारत–नेपाल सीमा के बॉर्डर चेक पोस्टों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने चेक पोस्टों पर वाहनों एवं आमजनों की आवाजाही की स्थिति का जायजा लिया तथा विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
डीएम ने चेक पोस्टों पर तैनात दंडाधिकारियों, पुलिस बल एवं सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के पदाधिकारियों को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने, सघन जांच सुनिश्चित करने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नववर्ष के दौरान शांति, सुरक्षा एवं सुचारु आवागमन बनाए रखना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी बीरपुर, कोशी मेची लिंक परियोजना के अभियंता एवं संवेदक, संबंधित प्रशासनिक, पुलिस एवं एसएसबी के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button