बाढ प्रभावितों को राहत नहीं मिला तो होगा आंदोलन -रामनारायण

बाढ प्रभावितों को राहत नहीं मिला तो होगा आंदोलन -रामनारायण

15 सूत्री मांगों को ले बाढ पीड़ितों के साथ माकपा ने दिया धरना, किया प्रदर्शन

प्रो अरुण कुमार/जेटी न्यूज

मधुबनी। आज 15 सूत्री मांगों को लेकर अंचल अधिकारी मधेपुर का घेराव करने की आवश्यकता क्यों पड़ी ।बता दें कि मधेपुर अंचल का सीमा सुपौल और सहरसा से सटा हुआ है ।मधेपुर अंचल का महपतिआ पंचायत का सोनवर्षा गाँव(टोला)दो हिस्सा में बंटा हुआ है ।आधा हिस्सा मधेपुर अंचल में और आधा हिस्सा सुपौल जिला के सुपौल सदर अंचल की तेलवा पंचायत में पड़ता है। सुपौल जिला के हिस्से वाले लोगों को बाढ़ राहत मद की राशि मिली और मधुबनी जिला के मधेपुर अंचल के हिस्से के बाढ़ पीड़ित टकटकी लगाए हुए हैं कि कब हमें राहत राशि मिलेगी। इसी तरह बकुआ पंचायत के लोगों को राहत का इंतजार है और बगल के पंचायत बकुनिया जो सहरसा जिला के नवहट्टा अंचल में पड़ता है उसे राहत की राशि मिल गयी। यह कैसी विडम्बना है कि सरकार यानी जल संसाधन मंत्री संजय झा ने 14 अगस्त को सुबह-सुबह ही तमाम मीडिया और टी भी चैनलों को बयान देते हैं कि 1989 के बाद पहली बार कोशी बराज से इतना पानी 4 लाख 62 हजार 345 क्यूसेक डिस्चार्ज किया गया है ।उस पानी से मधेपुर अंचल के लोगों को नुकसान नहीं हुआ क्योंकि नदी खाली थी। पानी आया तो सिर्फ नदी हाउस फूल हो गया। फिर 25 अगस्त 2023 को रात्रि के 12 बजे कोशी बराज से 4 लाख 14 हजार 60 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हुआ वो पानी मधेपुर अंचल के 7 पंचायत पूर्णरुप से और 9 -10 पंचायत का आधा हिस्सा या आंशिक रूप से जिसमें 3 पंचायत कमला बलान के अन्दर पड़ता है प्रभावित हुआ लेकिन मधेपुर सीओ की मनमानी और तानाशाही के चलते आज मधेपुर अंचल के बाढ़ पीड़ित परिवार राहत से वंचित हो रहे हैं। उक्त बातें बामपंथी नेता रामनारायण यादव ने कही है।

उन्होंने कहा कि मैं इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से बाढ़ पीड़ित परिवार के तरफ से पूछना चाहता हूँ कि सरकार बड़ा, मंत्री बड़ा या सीओ बड़ा।मंत्री जी के ही अनुसार अगर 89 के बाद पहली बार इतनी मात्रा में कोशी बराज से पानी डिस्चार्ज हुआ तो इससे कम पानी डिस्चार्ज में 2004, 2007,2017और 2019 में मधेपुर के बाढ़ पीड़ितों को राहत मिल चुका है तो इस बार के भयंकर बाढ़ में क्यों नहीं।सी़ओ स्तर से रिपोर्ट क्यों नहीं हुआ और बाढ़ पीड़ित राहत से क्यों वंचित है।गढ़गांव, बसीपट्टी, महपतिया,द्वालख, भरगामा, बकुआ, डारह, भेजा पूर्वी भाग(लालवाराही),रहुआ संग्राम पूर्वी भाग, करहारा पूर्वी भाग, तरडीहा पूर्वी भाग, मटरस पूर्वी भाग कोशी एवम भुतही बलान से प्रभावित और परवलपुर पश्चिमी भाग, भगवानपुर पश्चिमी भाग कमला बलान से प्रभावित और गेहुआँ और भारी बारिश से सम्पूर्ण मधेपुर अंचल प्रभावित है। धरना को महपतिया की मुखिया स्वीटी कुमारी , भेजा की वार्ड सदस्या फूल कुमारी देवी सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया।राम नारायण यादव जिला अध्यक्ष, खेत मजदूर यूनियन, शशिभूषण प्रसाद जिला सचिव खेत मजदूर यूनियन, राम जी यादव अध्यक्ष बिहार राज्य किसान सभा, अजय कुमार अमर जिला अध्यक्ष रसोइया संघ, लक्ष्मी कान्त यादव, शिवजी महतो, मुन्नी सदाय, सुरेश सदाय, रघुनाथ मुखिया, रुक्मिन देवी, सीता देवी कारी मुखिया, जगदीश मुखिया, सुभाष सदाय सहित दर्जनों नेता ने संबोधित किया सभा की अध्यक्षता S F I के जिला सचिव प्रभात कुमार मन्नू ने किया।घेराव कार्य क्रम में हजारों की तादाद में मजदूर किसान महिलाएं बाढ़ पीड़ितों ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button