कोरोना योद्धा सफाई कर्मी पर स्वागत के रुप में किया पुष्प वर्षा, मास्क, साबुन एवं गमछा से किया सम्मानित…।

जेटी न्यूज़।

दरभंगा::- जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष सह बिहार प्रदेश संबद्ध महाविद्यालय संघर्ष समिति के संयोजक प्रोफ़ेसर अखिल रंजन झा ने वार्ड नंबर 12 के अपने आवास के निकट पंचवटी हनुमान मंदिर स्टेशन रोड दरभंगा पर सरकार द्वारा निर्देशित लॉक डाउन के नियमों के अनुसार सामाजिक दूरी का पूर्णतः अनुपालन करते हुए कोरोना वायरस के इस महामारी काल में वार्ड को साफ, स्वच्छ एवं महामारी मुक्त बनाने में लगे वार्ड पार्षद श्री उपेंद्र कुमार एवं सभी कोरोना योद्धा सफाई कर्मी पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया l

कोरोना योद्धा के रूप में अपने वार्ड की साफ सफाई में लगे सफाई कर्मी को मास्क, साबुन एवं गमछा से सम्मानित करते हुए अध्यक्ष श्री झा जी ने उपस्थित मीडिया एवं पत्रकार बंधुओं से कहा कि हमारा देश इस महामारी के रोकथाम में इनके योगदान को कभी भुला नहीं सकता एवं मैं इनके इस कार्य के लिए इनको नमन करता हूं l

इतना ही नहीं श्री झा ने समारोह में उपस्थित मीडिया कर्मी एवं पत्रकार बंधु को भी मास्क एवं गमछा प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया और कहा कि इस महामारी के प्रति जागरूकता प्रदान करने के लिए इन लोगों का योगदान भी समाज के लिए सराहनीय हैं l

इस कार्य में उनके दोनों पुत्र अमन राज एवं आयुष राज भी बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे थे साथ ही कुछ गणमान्य लोगों की उपस्थिति में भी यह कार्य संपादित हुआ l

जिन डॉ सुमन कुमार झा, निखिल रंजन झा, राजीव रंजन झा, हर्ष रंजन, दीपक कुमार झा, रतन कुमार गुप्ता, नितिन रंजन, कैलाश साह, हीरा गुप्ता इत्यादि गणमान्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button