मुंगेर विश्वविद्यालय ने मनाया 77वां गणतंत्र दिवस समारोह शोधार्थियों को कार्यदिवस में प्रतिदिन वर्ग लेना अनिवार्य- कुलपति
मुंगेर विश्वविद्यालय ने मनाया 77वां गणतंत्र दिवस समारोह
शोधार्थियों को कार्यदिवस में प्रतिदिन वर्ग लेना अनिवार्य- कुलपति

जे टी न्यूज, मुंगेर: मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर द्वारा 77वां गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया। मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ) संजय कुमार के द्वारा पूर्वाह्न 9:30 बजे राजेंद्र मंच पर झंडोत्तोलन किया गया। 77 वां गणतंत्र दिवस को समारोह पूर्वक मनाने के लिए पांच सदस्य आयोजन समिति का गठन किया गया जिसमें मुंगेर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो (डॉ) महेश्वर मिश्रा, कार्यक्रम समन्वयक मुनींद्र कुमार सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ प्रिरंजन तिवारी और डॉ अंशु कुमार राय के साथ पीआरओ डॉ सूरज कोनार शामिल थे। मुंगेर विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक परिषद् के संयोजक डॉ मृत्युंजय मिश्रा के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रगान, देशभक्ति गीत, सामूहिक नृत्य, योगा डांस इत्यादि शामिल है। कार्यक्रम का संचालन मुनींद्र कुमार सिंह ने किया।

एनएसएस के स्वयंसेवकों ने रंगोली बनाकर और सांस्कृतिक कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता कर इस उत्सव को मनाया। डॉ प्रभाकर पोद्दार के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट ने परेड का प्रदर्शन किया। मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने आगंतुक अतिथियों के लिए स्वागत भाषण प्रस्तुत किय उन्होंने कहा कि मुंगेर विश्वविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। अपने कार्यों में ईमानदारी दिखाकर देशभक्ति का परिचय दे सकते हैं। वर्तमान समय में विश्व शांति के लिए राष्ट्रीय एकता पर प्रकाश डाला

मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ संजय कुमार ने झंडोत्तोलन के पश्चात अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि किसी विश्वविद्यालय के विकास के लिए कई आयाम होते हैं। मुंगेर विश्वविद्यालय ने कुछ आयाम में अपनी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। एनएसएस के 50 वालंटियर ने राष्ट्रीय एकता शिविर ,एडवेंचर कैंप, रिपब्लिक डे कैंप, नेशनल जल जीवन मिशन के शोध कार्य, एनएसएस कन्वेंशन इत्यादि सहभागिता कर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई हैं।सीबीसीएस के 4 वर्षीय पाठ्यक्रम में एईसी- 4 के अंतर्गत एनएसएस के सिलेबस निर्माण में मुंगेर विश्वविद्यालय की अग्रणी भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर एक कैलेंडर जारी किया जाएगा जिसमें सभी विभाग, कीड़ा परिषद, सांस्कृतिक परिषद् एवं एनएसएस का एक संयुक्त कार्यक्रम हेतु कैलेंडर होगा जिससे अनुपालन करना अनिवार्य होगा। उन्होंने खेल गतिविधियों को सक्रिय करने के लिए प्रत्येक कॉलेज को वेबसाइट पर खेल कैलेंडर जारी करने के लिए निर्देश दिया। मुंगेर विश्वविद्यालय के नए सीनेटर को मुंगेर विश्वविद्यालय की समस्याओं के समाधान हेतु सहयोग के लिए अपेक्षा की। वर्तमान वर्ष में मुंगेर विश्वविद्यालय के भवन के शिलान्यास हेतु सकारात्मक विचार प्रकट किए। सभी रिसर्च स्कॉलर के लिए प्रतिदिन अटेंडेंस को अनिवार्य करने के लिए कहा गया। एसईसी एवं वीएसी की कक्षाओं के लिए ऑनलाइन रूप से सुचारू करने के लिए निर्देश दिया। उन्होंने सभी को 77 वां गणतंत्र दिवस की शुभकामना दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के कर्तव्यपथ पर कोशी कॉलेज खगड़िया के एनएसएस वालंटियर अभिजीत राज एनएसएस के परेड में सहभागिता मुंगेर विश्वविद्यालय के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। डीएसएम कॉलेज झाझा के एनएसएस स्वयंसेवक प्रेरणा कुमारी को दिल्ली के रिपब्लिक डे कैंप में माय भारत के अतिथि के रूप में आमंत्रित करना छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत है

इस कार्यक्रम में सीनेट मेंबर डॉ कुंदन लाल, डॉ श्याम कुमार, डॉ बीसी पांडेय, सोशल साइंस के डीन प्रो डॉ रंजना सिंह, आरडी एंड डीजे कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ बिजेंद्र कुमार, बीआरएम कॉलेज की प्राचार्या प्रो डॉ निर्मला कुमारी, जेआरएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ देवराज सुमन, एफओ श्री राजेंद्र कुमार, क्रीड़ा सचिव डॉ संजय मांझी, कॉलेज इंस्पेक्टर प्रो डॉ कलाल बाखला के साथ कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस वॉलिंटियर अंशु प्रिया, अभिलाषा कुमारी, स्नेहा कुमारी, शबा शकीर, रजनीश कुमार, मृत्युंजय के साथ कार्यालय कर्मी सौरभ शांडिल्य और सुमंत कुमार ने अहम भूमिका निभाई।



