मुंगेर विश्वविद्यालय के 4 स्वयंसेवक राष्ट्रीय एकता शिविर भागलपुर में करेंगे बिहार का प्रतिनिधित्व
मुंगेर विश्वविद्यालय के 4 स्वयंसेवक राष्ट्रीय एकता शिविर भागलपुर में करेंगे बिहार का प्रतिनिधित्व

जेटीन्यूज़
संजीव मिश्रा
भागलपुर/मुंगेर:
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय और क्षेत्रीय निदेशालय पटना के क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार के पत्र के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना, क्षेत्रीय निदेशालय, पटना द्वारा 4 से 10 फरवरी , 2026 तक टीएमबीयू भागलपुर में आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में सहभागिता हेतु बिहार के 13 एनएसएस स्वयंसेवकों को सहभागिता करनी है। मुंगेर विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुंगेर विश्वविद्यालय से चार स्वयंसेवकों का चयन किया गया है। मुंगेर विश्वविद्यालय से चयनित स्वयंसेवकों की सूची इस प्रकार है : अंशु प्रिया – आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर (पेंटिंग एवं लोकगीत, एकता निगम – कोशी कॉलेज, खगड़िया (नृत्य एवं गायन) शाहिल प्रकाश – केएसएस कॉलेज, लखीसराय (भाषण एवं नृत्य) सूरज कुमार – केकेएम कॉलेज, जमुई (अभिनय, भाषण)
राष्ट्रीय एकता शिविर के दौरान सांस्कृतिक कार्यकम, शैक्षणिक कार्यक्रम, पेंटिंग प्रतियोगिता, नाटक, वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन होना है। इसके अलावा स्वयंसेवक को सांस्कृतिक कार्यक्रमों, (कजरी व झूमर नृत्य, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, लोकनृत्य एवं लोकगीत आदि) क्षेत्रीय हस्त शिल्प, भाषा में निपुण तथा शैक्षणिक, सांस्कृतिक, प्रतिभावान कौशल और नेतृत्व क्षमता रखते हैं। प्रतिभागियों को दिनांक 3 फरवरी, 2026 के शाम को शिविर स्थल पर पहुँचना है। चयनित प्रतिभागी ने मुंगेर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय से शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने सभी एनएसएस स्वयंसेवकों को टी-शर्ट, एनएसएस कैप, एनएसएस बैज इत्यादि प्रदान किया। मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डाॅ) संजय कुमार ने मुलाकात के दौरान कहा कि मुंगेर विश्वविद्यालय लगातार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है। मुंगेर विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि चयनित चार स्वयंसेवक बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह चयन ही नहीं बल्कि प्रतिभा का सम्मान है। उन्होंने कहा कि कुलपति महोदय का नेतृत्व क्षमता और कार्यक्रम समन्वयक की मेहनत ने राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय की अपनी पहचान बनी है।मुंगेर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू ने कहा कि प्रतिभावान छात्रों को राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए चयन किया है। इस सफलता पर विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों, डॉ दशरथ प्रजापति, डॉ कलाल बाखला, डॉ दिवाकर कुमार ,डॉ प्रियजन तिवारी, डॉ अंशु राय, डॉ सूरज कोनार, डॉ कुंदन लाल, डॉ संजय मांझी, महतो और कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार, डॉ कुमार बलवंत सिंह सहित अन्य द्वारा शुक्रवार को स्वयंसेवकों का दस्तावेज सत्यापन किया गया उसके बाद चयनित सूची को क्षेत्रीय निदेशालय पटना भेज दी गई।


