एक वाहन से ओवर टेक करने के दौरान ड्राइवर असंतुलित हो जाने से गड्ढे में बस पलटी। रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार।

 

रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले में आज सुबह लगभग 9 बजे समस्तीपुर मूर्दीवा अस्पताल के पास मुख्य सड़क पर UP 17 AT 5582 एसी बस जो समस्तीपुर जा रही थी। एसी कोच बस जो रोसड़ा, दिल्ली चलती है। बस में उस दौरान कोई यात्री सवार नहीं था। सिर्फ ड्राइवर और खलासी ही मौजूद था, जिन्हें चोटे आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बस का ड्राइवर द्वारा एक दूध वाली गाड़ी से ओवर टेक करने के दौरान ड्राइवर असंतुलित हो जाने से गड्ढे में बस पलट गई। संयोग था कि एसी कोच बस खाली था। किसी भी प्रकार का जान माल का नुकसान नहीं हुआ। वहीँ घटना की जानकारी मुफस्सिल पुलिस को मिलते ही पुलिस त्वरित मौके पर पहुंचकर घटनास्थल पर क्रेन से बस को गड्ढे से निकलवाया। मुफस्सिल थाना पुलिस घटना को लेकर छानबीन में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button