रेल ट्रेड यूनियन नेताद्वय के निधन पर शोक की लहर
जे.टी.न्यूज़,
समस्तीपुर समस्तीपुर प्रखंड के जितवारपुर चौथ पंचायत के निवासी व अवकाशप्राप्त रेल कर्मचारी मुंशी लाल राय तथा जितवारपुर निजामत पंचायत के निवासी व अवकाशप्राप्त रेल कर्मचारी रामचन्द्र राय का कल निधन हो गया l ये दोनों रेलवे ट्रेड यूनियन नेता विगत कई महीनो से बीमार थे l
कल देर शाम रेल ट्रेड यूनियन नेताद्वय का अंतिम संस्कार जितवारपुर कोठी घाट स्थित बूढ़ी गंडक नदी के तट पर किया गया l रेल ट्रेड यूनियन नेताद्वय के निधन पर स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , समस्तीपुर केंद्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय, स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर , समस्तीपुर प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष विष्णु राय, प्रखंड राजद अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , पूर्व मुखिया रामप्रसाद राय, राजद नेता प्रमोद कुमार पप्पू , मनोज कुमार राय, जयलाल राय, माकपा नेता रामलौलीन राय, रघुनाथ राय, भाकपा माले नेता मोo ऐनुल हक, समाजसेवी प्रेम कुमार राय, वीरेन्द्र राय, रमेश कुमार , कुंदन कुमार नीरज , पैक्स अध्यक्ष जितेन्द्र राय, पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार शोले , विधा भूषण यादव , ईo राजेश कुमार राय, रामउचित राय, रविन्द्र कुमार रवि , मनोज पटेल , ज्योतिष महतो , मोo अकबर अली , जटाशंकर राय, सुनील कुमार , रंजीत कुमार रम्भू , मोo सना उर्फ चीना, मोo आसिफ इकबाल आदि ने गहरा शोक प्रकट किया है l
विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने अपने शोक सन्देश में कहा है कि चर्चित ट्रेड यूनियन नेता तथा लोकप्रिय समाजसेवी के रूप मुंशी लाल राय जी एवं रामचन्द्र राय जी सदैव याद किए जाते रहेंगे l




