केंद्र व राज्य सरकार के श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ मुख्य मांग को लेकर किया भूख हड़ताल9431406262

जेटीन्यूज़
*समस्तीपुर:*
बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन
समस्तीपुर इकाई के द्वारा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के श्रमिक विरोधी नीतियों के विरोध में श्रमिकों एवं दवा प्रतिनिधियों के हित, मान-सम्मान और अधिकार की रक्षा हेतु शुक्रवार को गांधी मूर्ति स्टेशन रोड समस्तीपुर पर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ अपनी मुख्य मांग को लेकर विरोध दिवस सह भूख हड़ताल के रूप में 11:00 बजे सुबह से संध्या 5:00 बजे तक l
सरकार एवं राज्य सरकार से मांग करते है की मजदूर विरोधी नीतियों को वापस ले , श्रम कानून में संशोधन देश के आम जनता और श्रमिकों के साथ धोखा है l श्रमिकों को स्थाई काम का प्रतिबंध किया जाए, काम का पूरा दाम दिया जाए । फिक्स टाइम जैसा काला कानून खत्म किया जाए ।
श्रम कानून रद्द करना तथा श्रमिकों और श्रमिकों के बच्चों से रोटी छिनना बंद किया जाए , दवा प्रतिनिधियों के सेल्स प्रमोशन एम्पलाई एक्ट , पर हमला बंद किया जाए दवा प्रतिनिधियों का कटनी कटनी बंद किया जाए तथा पूर्ण भुगतान सुनिश्चित किया जाए,
फैक्ट्री एक्ट में संशोधन को तुरंत वापस लिया जाए और काम का घंटा 8 रहेगा 8 घंटा ही काम करेंगे , और 12 घंटे का प्रस्ताव सरकार तुरंत वापस ले , श्रम कानूनों को खत्म करने का काला आदेश वापस ले , श्रमिकों को गुलाम बनाने की साजिश बंद की जाए, 
कोविड-19 के बहाने मजदूरों के अधिकार पर हमला बंद किया जाए, और गुलाम बनाने की साजिश को बंद करें, सरकार को मनमानी तरीके से चलाना बंद करें और मालिक प्रस्त नीतियों को वापस लिया जाए l
डीजल पेट्रोल के मूल्य वृद्धि पर रोक लगाई जाए तथा उसे सस्ते दाम पर किसानों और आम जनता को उपलब्ध कराया जाए , बेतहाशा मूल्य वृद्धि और महंगाई पर रोक लगाई जाए l
श्रमिकों के मांग को लेकर अखिल भारतीय विरोध दिवस सह भूख हड़ताल में संयुक्त श्रमिक संघ के आह्वान पर बी.एस.एस.आर. यूनियन(मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव यूनियन) समस्तीपुर के द्वारा गांधी स्मारक, स्टेशन रोड , समस्तीपुर में विरोध प्रदर्शन में भूख हड़ताल किया गया l
तमाम देश-प्रेमी जनता अपना नैतिक समर्थन देकर इस आंदोलन को सफल बनाए l तथा आम जनता श्रमिक और श्रमिकों के बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए एकजुट होकर सरकार के गलत नीतियों का विरोध किया गया l
विरोध दिवस सह भूख हड़ताल में अनुपम कुमार, संजय कुमार, पार्थो सिन्हा, मिहिर गुप्ता, अविनाश राय, शशिकांत कुमार, विजय कुमार, अनिल कुमार ,शशि रंजन कुमार, हिमांशु कुमार, विश्वनाथ राय ,मनोज केसरी, रणधीर कुमार झा, सहित दर्जनों की संख्या में बी.एस.एस आर. यूनियन के सदस्य (मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव) ने भाग लिया l और जो सदस्य जहां थे घर में, कार्यस्थल पर वहीं से आज के विरोध दिवस में अपना रोष व्यक्त किया l

