डीआरपीसीएयू स्थित मशरूम केंद्र को मिला सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड, कुलपति ने दी बधाई


कार्यालय, जेटी न्यूज
समस्तीपुर । डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थित मशरूम केंद्र को उत्कृष्ट कार्य के लिये आइसीएआर के मशरूम निदेशालय की ओर से सर्टीफिकेट आफ एक्सेलैंस प्रदान किया गया है। विदित हो कि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रमेश चन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में मशरूम केंद्र ने काफी प्रगति की है। पिछले दो वर्षों में केंद्र की ओर से मशरूम के नौ उत्पाद बाजार की रौनक बढ़ा रहे हैं।

इसके अतिरिक्त मेडीसीनल मशरूम की भी खेती की जा रही है। बताते चलें कि बिहार तथा झारखंड के आदिवासी इलाकों सहित विभिन्न जिलों में परियोजना निदेशक डॉ. दयाराम के नेतृत्व में मशरूम एवं स्पॉन उत्पादन का प्रशिक्षण देकर लोगों को रोजगार के साधन भी मुहैया कराये जा रहे हैं।

इस बाबत जानकारी देते हुए सूचना पदाधिकारी डॉ कुमार राज्यवर्धन ने बताया कि वीसी डॉ श्रीवास्तव ने मशरूम केंद्र के निदेशक डॉ दयाराम को इस अप्रतिम उपलब्धि के लिए बधाई सहित शुभकामना दी और मशरूम के विभिन्न उत्पादों को देश के विभिन्न मॉल में विपणन के निर्देश भी दिये।

Related Articles

Back to top button