दूसरे राज्यों से आए श्रमिको को अनुभव के अनुसार मिलेगा काम – डीएम,

कार्यालय, जेटी न्यूज
समस्तीपुर। राज्य के बाहर से आए कुशल/ अकुशल श्रमिकों में से सड़क एवं पुल निर्माण के कार्य का अनुभव रखने के इच्छुक श्रमिक कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल से संपर्क कर सकते हैं। वे उनकी योग्यता एवं अनुभव के आधार पर जिले में चल रहे महत्वपूर्ण परियोजनाओं में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने उक्त आशय का निर्देश जारी किया है। इस बाबत जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ऋषभ राज ने बताया कि कोविड-19 के कारण लॉक डाउन के दौरान राज्य के बाहर से आए कुशल/ अकुशल श्रमिकों के की बेरोजगारी प्रमुख समस्या है। इस समस्या से निबटने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा इन श्रमिको का निबंधन किया गया है। जिसकी सूची आपदा प्रबंधन विभाग के पोर्टल http://covidportal.bihar.gov.in पर उपलब्ध है।
निबंधित श्रमिक कार्यपालक अभियंता से समय समय पर संपर्क कर सकते है। श्री शुभंकर के हवाले से सूचना पदाधिकारी ने बताया कि श्रमिकों की सहूलियत के लिए दिनांक 27 जून 2020 को जिला के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में विशेष काउंसिलिंग शिविर का आयोजन किया गया है।
जिसमे इच्छुक निबंधित श्रमिक भाग ले सकते हैं। इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी हेतु दूरभाष संख्या 9470001331 पर संपर्क किया जा सकता है।

News Editor:- Neha Kumari


