डीएम ने जिले के सड़कों की मरम्मत के दिए निर्देश, पथ निर्माण एवं रख रखाव की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न

कार्यालय, जेटी न्यूज
समस्तीपुर। शुक्रवार को राष्ट्रीय उच्च पथ, राज्य उच्च पथ, वृहत जिला पथों के निर्माण एवं रख रखाव की प्रगति की समीक्षा बैठक जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में की गई। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने निम्नलिखित पथों को एक सप्ताह के अंदर मरम्मत करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया।

जिसमे NH 28- मुसरीघरारी से बंगरा तक एवं मुसरीघरारी से रसीदपुर जिला सीमा तक NH 103- मुसरीघरारी से हलई ओ०पी० अंतर्गत जिला सीमा पनसलवा (वैशाली) तक, SH 49- कोठिया से लेकर ताजपुर बाजार, जेल रोड होते हुए ताजपुर रोड समस्तीपुर तक, SH – 50 जटमलपुर से मुसरीघरारी तक, SH 55- मगरदही घाट से रोसड़ा में रोसड़ा तक, SH 93- मोहनपुर प्रखंड से मोहिउद्दीन नगर होते हुए विद्यापतिनगर तक शामिल हैं।

जिला पदाधिकारी ने राज्य शहरी क्षेत्रों/यातायात के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों में बायपास के निर्माण योजना हेतु पथ का नाम, चिन्हित स्थल, यातायात सघनता का विवरण, स्पष्ट विवरण आदि सहित प्रपत्र अगले बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। बैठक में अपर समाहर्ता, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रभार, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल समस्तीपुर, रोसड़ा, वरीय परियोजना अभियंता, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम, उप महाप्रबंधक, बिहार राज्य पथ विकास निगम एवं जिला भू अर्जन पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button