शिक्षक-स्नातक विधान परिषद् का चुनाव टलने की संभावना बेगूसराय ।


बिहार में शिक्षक एवं स्नातक विधान परिषद क्षेत्र से निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल 6 मई 2020 को समाप्त हो गया है। इन क्षेत्रों में 6 मई से पहले ही चुनाव हो जाना चाहिए था पर कोरोना संक्रमण के चलते बिहार सहित पूरे देश में 24 मार्च से ही लॉक डाउन लग गया। इस वजह से शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव नहीं हो पाया है।

जबकि विधायक कोटा वाले क्षेत्र में पिछले माह चुनाव संपन्न कराया जा चुका है और नए जनप्रतिनिधि चुनकर शपथ ग्रहण भी कर चुके हैं। शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में अभी तक चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा नहीं होने से इन क्षेत्रों के मतदाताओं में उहापोह की स्थिति बनी हुई है। इन चुनाव क्षेत्रों में संभावित प्रत्याशी जो पिछले कई माह से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं वह अनिश्चित की स्थिति में जी रहे हैं।

चुकी अब कोरोना के साथ-साथ जोरदार ढंग से वर्षा का प्रकोप बढ़ता जा रहा है इसलिए चुनाव की संभावना टलती जा रही है। खासकर दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का सवाल है तो यह क्षेत्र बाढ़ और बरसात जोन में आता है और ऐसी स्थिति में यहां चुनाव कराना जोखिम भरा काम लगता है। इस क्षेत्र के सभी संभावित प्रत्याशी पिछले कई सालों से चुनाव प्रचार अभियान चला रहे हैं पर चुनाव की घोषणा नहीं होने के कारण मौन साधे हुए हैं।

दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में दरभंगा,मधुबनी,समस्तीपुर तथा बेगूसराय 4 जिले आते हैं जहां 102 बूथ है. चुनाव कार्यालय सूत्रों के अनुसार मधुबनी में 24 दरभंगा 34 समस्तीपुर 24 एवं बेगूसराय जिले में 20 मतदान बूथ है जहां लगभग 89000 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार दरभंगा मधुबनी एवं समस्तीपुर जिले में 46 प्रखंड मुख्यालय जहां चुनाव संपन्न कराने के लिए बूथ की व्यवस्था की गई है l

चारों ओर से बाढ़ वर्षा के पानी से घिर गए हैं जहां बाहर से लोगों का पहुंचना संभव नहीं लग रहा है। ऐसी स्थिति में फिलवक्त चुनाव संपन्न कराना संभव नहीं लग रहा है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण भी बड़ी तेजी से फैल रहा है जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। दरभंगा स्नातक विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी इंजीनियर आरएन सिंह ने चुनाव आयोग से मांग की है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण यहां चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगा दी जाए लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व बिहार में शिक्षक एवं स्नातक विधान परिषद का चुनाव जरूर करा लिया जाए।

Related Articles

Back to top button