*सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में छात्रा शिल्की ने लाई 94.8% अंक*

*छात्रा को विधायक डॉ० राजेश कुमार ने किया सम्मानित*

 

*जे०टी०न्यूज़*
*कल्याणपुर, पू०च०:-* खिलती हुई कलियां है बेटियां। मां बाप का दर्द समझती है बेटियां। घर परिवार समाज देश का नाम रौशन करती है बेटियां। आने वाली कल की भविष्य है बेटियां। जी हां इस कहानी की चरितार्थ करती है कल्याणपुर प्रखंड के राजपुर पंचायत निवासी पिता मनोज कुमार व माता अनिता कुमारी की पुत्री शिल्की कुमारी जो।

जवाहर नवोदय विद्यालय पीपरा कोठी की छात्रा हैं शिल्की जो 94.8 अंक लाकर सीबीएसई दसवीं की परीक्षा उर्तीण कर अपने विद्यालय व परिवार का नाम रौशन किया है। छात्रा को केसरिया के राजद विधायक डॉक्टर राजेश कुमार, पूर्व मुखिया सुरेन्द्र गुप्ता, पूर्व सरपंच चन्देश्वर दास ने सम्मानित किया। छात्रा शिल्की ने अपनी सफलता का श्रेय अभिभावकों व गुरुजनों को दिया है।

छात्रा आगे मेडिकल की पढाई कर डॉक्टर बनना चाहती है। मौके पर सरपंच अच्छेलाल भगत,डिलर सुरेन्द्र प्रसाद, मुन्ना साह ,सतोष कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button