*चिकित्सा जगत के सशक्त हस्ताक्षर थे डॉ झा – डॉ अमृता, लोकप्रिय चिकित्सक सिविल सर्जन डॉ झा के निधन पर रोटेरियन ने जताई गहरी संवेदना*

*चिकित्सा जगत के सशक्त हस्ताक्षर थे डॉ झा – डॉ अमृता, लोकप्रिय चिकित्सक सिविल सर्जन डॉ झा के निधन पर रोटेरियन ने जताई गहरी संवेदना*


कार्यालय, जेटी न्यूज

समस्तीपुर। शहर के ख्यातिलब्ध चिकित्सक, रोटरी क्लब ऑफ समस्तीपुर सिटी के निवर्तमान प्रेसिडेंट सह सिविल सर्जन डॉ. रति रमण झा अंततः कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। उनके निधन की खबर देखते देखते जंगल के आग की तरह फ़ैल गई, और जिले भर में स्तब्ध सन्नाटा पसर गया। रोटरी क्लब ऑफ समस्तीपुर सिटी की प्रेसिडेंट डॉ अमृता कुमारी ने सूचना मिलते ही शोक व्यक्त करते हुए उनके निधन को जिले का शोक करार दिया।

उन्होंने कहा कि यह जिले के चिकित्सा जगत के लिए ख़ास कर गरीब असहाय मरीजों के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए रोटेरियन ने कहा कि समस्तीपुर चिकित्सा जगत के मजबूत स्तंभ डॉ. झा न सिर्फ़ एक सिद्ध हस्त चिकित्सक थे बल्कि मरीजों के लिए साक्षात भगवान तो अपने हमपेशा चिकित्सको के लिए प्रेरणा श्रोत अभिभावक थे।

उनके निधन की खबर सुनते ही चिकित्सा जगत समेत समस्तीपुर जिले में शोक की लहर दौड़ गई है। बताते चलें कि पिछले दिनों कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद डॉ. झा का इलाज 14 जुलाई से ही पटना एम्स में चल रहा था। बुधवार की सुबह कोरोना से लड़ते हुए उन्होंने पटना एम्स में आखिरी सांस ली।

शोक व्यक्त करने वालों में रोटरी क्लब के सेक्रेटरी रोटेरियन डॉ कनुप्रिया मिश्रा, रोटेरियन डॉ आरके मिश्रा, डॉ अरुण कुमार झा, डॉ सीबी सिंह, डॉ ओपी शर्मा, डॉ अभिलाषा सिंह, डॉ सुप्रियो मुखर्जी, डॉ एके साहु, डॉ आरएन सिंह, धर्मांश रंजन, चार्टर्ड प्रेसिडेंट संजीव पांडेय, विमल केडिया, गिरधारी अग्रवाल, अरुण कुमार, केशव कुमार प्रसाद, प्रो संजय कुमार, अमित कुमार वर्मा, सहित कई रोटेरियन व समाजसेवी शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ आनंद दृष्टि की सचिव प्रो सीता कुमारी, राज कुमार राय सहित कई अन्य प्रबुद्ध लोगों ने भी डॉ झा के निधन अपूरणीय क्षति बताते हुए संवेदना जताई है।

Related Articles

Back to top button