माले कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

माले कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
जे टी न्यूज
बेतिया (पश्चिम चम्पारण):- गरीबों को हक दिलाने को ले माले व खेग्रमास के कार्यकर्ताओं ने मैनाटांड प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान अंचल सचिव अच्छेलाल राम, अखिल भारतीय किसान महासभा के इंद्रदेव कुशवाहा, लक्ष्मण राम, सीताराम राम, जिला कमिटी सदस्य त्रिवेणी मुखिया, अमीलाल रविदास, सोना देवी आदि ने बीडीओ राजकिशोर प्रसाद शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम आवेदन सौंपा। जिसमें बताया कि कोरोना महामारी और लंबी अवधि से लॉकडाउन के चलते गांव के दलित गरीब और मजदूरों की स्थिति बहुत ही दयनीय है। भूख और बेकारी हर जगह पसरी हुई है।

नकदी का भारी संकट है, क्योंकि पांच महीने से काम बंद है। बाहर से प्रत्येक परिवार के मासिक आमदनी होती थी वह बंद है। जिसके चलते भुखमरी जैसी स्थिति है। प्रधानमंत्री के द्वारा जो रोजगार देने की घोषणा हुई उसका कुछ अता-पता नहीं है। काम नहीं मिलने पर लोग घर पर बेरोजगार बैठे हुए है, जिसके चलते लोगों को कई दिनों तक भूखे रहना पड़ रहा है। वहीं बाढ़ त्रासदी में कई परिवार महीनों से माल और मवेशी के साथ सड़क या तटबंध पर बसे हुए है, जिनकी हालत बद से बदतर हो गई है। इस परिस्थिति में जन समुह में आक्रोश पनप रहा है। नेताओं ने मांग पत्र सौंप कर गरीबों के हक दिलाने की मांग की।

 

[acx_slideshow name="OCT"]