बिजली तार की चपेट में आने से एक 15 साल की बच्चे की मौत
बिजली तार की चपेट में आने से एक 15 साल की बच्चे की मौत

जेटीन्यूज़
*शेरघाटी/गया*
गया : शेरघाटी थाना क्षेत्र के छोटकी चेरकी के टिकरी चक में करेंट के चपेट में आने से एक 15 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। गुस्साए गांव के ग्रामीणों ने चेरकी भाया गया पथ को करीब तीन घंटे जाम कर रखा ।पुलिस को सूचना मिलते ही अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुच कर मामला को शांत कराने की कोशिश की काफी मशक्कत के बाद लोगो को समझा बुझाकर कर जाम को हटाया गया।स्थानीय निवासी डॉ कृष्ण नंदन कुमार ने बताया कि रोज की तरह अहले सुबह करीब 5:00 बजे गांव के चार साथियों के साथ खेत में शौच के लिए जा रहा था अंधेरा रहने से बिजली का तार बच्चे के पैर में फस गया।बिजली की सप्लाई चालू था।जिसके बाद घटनास्थल पर बच्चे की मौत हो गई। म्रत बच्चे की पहचान छोटकी पंचायत के टिकरी गांव के सुरेश मांझी के इकलौते पुत्र राजा बाबू के रूप में की गई। गांव में सूचना मिलने के बाद मातम सा पसर गया ।

डॉक्टर कृष्ण नंदन कुमार ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं। यह हादसा पहले भी दो बार हो चुकी है । बिजली विभाग को तार और पोल के लिए कई बार गांव वालों ने गुहार लगाई है फिर भी आज तक उस गांव में ना ही पॉल लगाया गया और ना ही कभर तार लगाई गई। आपको बता दें कि सुरेश मांझी का एक पुत्र और तीन पुत्री है।शेरघाटी पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मेडिकल गया भेज दिया गया।


