पूरे दिन जाम से जूझता रहा सिंहवाड़ा, राहगीरों को हुई परेशानी


जे०टी०न्यूज़

दरभंगा:- जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड ।के यातायात की लचर व्यवस्था, नो इंट्री के आदेश का उल्लंघन और फुटपाथी दुकानों के साथ अतिक्रमण से सिंहवाड़ा में जाम की समस्या गंभीर हो गयी है। बुधवार को भी सिंहवाड़ा में बस स्टैंड से लेकर मछली बाज़ार ट्रैफिक जाम रहने से लोग दिनभर परेशान रहे। सिंहवाड़ा में लालपुर चौक से लेकर पुल के समीप जगह-जगह जाम की समस्या के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बस स्टैंड से पुल पर लगीं मछली बाज़ार तक भीषण जाम के कारण लोग पैदल ही गंतव्य तक जाने को मजबूर हुए। दिन में कई बार प्रमुख सड़कें जाम से पटी रहीं। वाहनों की कतार लगी रही। हालत यह थी कि पैदल भी निकलना दूभर हो रहा था।

बाईक सवार को करनी पड़ी परेशानी का सामना :

जाम में फंसने के कारण बाईक सवार को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा। बाज़ार के दिनों में पुल पर मछली बाज़ार के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हुई।बाज़ार के दिनों को छोड़कर अन्य दिनों में भी सड़कों पर महाजाम लगता है। एक ही जगह लोग काफी देर तक फंसे रहे। पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ी। पुलिस के काफी प्रयास के बाद धीरे-धीरे वाहनों का निकलना शुरू हुआ। यातायात सामान्य होने के बाद ही लोगों को राहत मिली और लोग अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सके।

Related Articles

Back to top button