अखिल भारतीय संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी आहवान पर ट्रैक्टर रैली निकाली गई

अखिल भारतीय संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी आहवान पर ट्रैक्टर रैली निकाली गई

 

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : अखिल भारतीय संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी आहवान में सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य कानूनी दर्जा देने, किसानों का कर्ज माफ करने, संशोधित श्रम एवं बिजली विधेयक वापस लेने, बिहार में बंद बाजार समिति को पुनः चालू करने,

लखीमपुर खीरी के किसानों के हत्यारा गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को निलंबित करने, ऐतिहासिक किसान आंदोलन में शहीदों के परिजनों को मुआवजा देने सहित अन्य मांगों पर समस्तीपुर संयुक्त किसान मोर्चा ने जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड मैदान से सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर रैली निकाली गई जो शहर के बहादुरपुर पुरानी दुर्गा स्थान चौक से मालगोदाम चौक, स्टेशन रोड होते हुए रामबाबू चौक,मगरदही ,

आभर ब्रिज, हॉस्पिटल गोलंबर से गगनभेदी नारों के साथ समाहर्यालय मुख्य द्वार पहूंचा जहां मनोज प्र सुनील प्रेमनाथ मिश्रा महावीर की संयुक्त अध्यक्षमंडली में सभा को सम्बोधित करते हुए बिहार राज्य किसान सभा राज्य उपाध्यक्ष स माकपा विधायक अजय कुमार जिला मंत्री सत्यनारायण सिंह ललन रामजतन श्याम किशोर रामाश्रय महतो मनोज गुप्ता रघुनाथ विरेन्द्र प्र मुन्ना जी उमेश सागर पा पवन सिया प्र उपेन्द्र राय अवधेश अन्य वक्ता सम्बोधित किया ।

Related Articles

Back to top button