काँग्रेस विधायिका भावना झा ने किया कई योजना का उद्घाटन

जेटी न्यूज मधुबनी

बेनीपट्टी के कांग्रेस विधायक भावना झा ने बुद्धवार को विधानसभा क्षेत्र में निर्मित चार योजनाओं का उद्घाटन किया। एमएलए ने रानीपुर में निर्मित साढ़े नौ लाख के प्राक्कलित राशि के सामुदायिक भवन, मकिया में साढ़े ग्यारह के प्राक्कलित राशि से निर्मित कब्रिस्तान की घेराबंदी, अगई में साढ़े छह लाख के लागत से निर्मित पीसीसी सड़क व लरुगामा में साढ़े आठ लाख के लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन फीता काटकर किया। ग्रामीणों ने विधायक को मिथिला के रीति रिवाज के अनुसार पाग-शॉल देकर सम्मानित किया। विधायक ने प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि पांच वर्ष में बेनीपट्टी विधानसभा की सूरत बदल गई है। हर गांव को पक्की सड़क, तालाब घाट, सामुदायिक भवन देकर विकास के लिए अग्रसर कर दिया। एमएलए ने कहा कि विधानसभा की जनता उनके कार्यों से काफी उत्साहित है। विपक्ष की विधायक होने के बाद भी हर गांव में विकास के काम किए है।

इसके लिए पटना में जितना दौड़-धूप करना पड़ा। उन्होंने यहां की जनता के लिए किया। जनता के पुनः आशिर्वाद दिया तो आगे जो भी काम शेष है, उसे पूर्ण किया जाएगा। विधायक ने कहा कि विकास कार्या में निरंतरता होनी चाहिए। इसमें भेदभाव बिल्कुल नहीं होना चाहिए। मौके पर बैधनाथ झा, विजय कुमार चौधरी, मुकेश कुमार, मो. जुबैर, मो. हैदर, मो. चांद, लालबाबू झा, समाजसेवी जिलानी आदि लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button