निजी करण के विरोध में मजदूर व छात्र संगठनों ने किया प्रदर्शन


कार्यालय, जेटी न्यूज
समस्तीपुर। गुरुवार को बिहार राज्य किसान सभा, बिहार प्रान्तीय खेतिहर मजदूर यूनियन, भारत की जनवादी नौजवान सभा, डी वाई एफ आई, एस एफ आई , बिहार राज्य रसोइया युनियन, एवं सीआईटीयु अंचल कमिटी विभूतिपुर की ओर से रेलवे के निजीकरण के खिलाफ साथी सिया प्रसाद, उमेश दास, एवं वासुदेव पासवान की अध्यक्षता में सिंघिया घाट रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए सी पी आई एम के राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड अजय कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि आज मोदी जी जनता से किए गए वादे से मुकर रही हैं। देश को बिकने नहीं दूंगा बोलने वाले मोदी रेलवे तथा सार्वजनिक क्षेत्र के लाभकारी सम्पत्ति को निजी हाथों में सौंपने को तैयार हैं। दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा भूल गए हैं। रसोइया को कर्मचारी का दर्जा न देकर उसका शोषण करने को आमदा है l

सभा को राम दयाल भारती ,ललन कुमार, शशिकांत झा, श्याम किशोर कमल, सुनील कुमार ललन सिंह, क्रांति कुमार , कृष्ण मूर्ति आदि ने संबोधित करते हुए सरकार से मांग की ।१ रेलवे का निजीकरण बंद करो । २ रेलवे में समाप्त किए गए पदों का फैसला वापस लो । ३ रेलवे में रिक्त पदों पर अविलंब बहाली करो ।४ श्रम कानून में संशोधन वापस लो । ५ लाभकारी सार्वजनिक क्षेत्र को निजीकरण करना बंद करो ।कृषि संशोधन बिल वापस लो । सभी बन्द रेलों का परिचालन शीघ्र करो । इत्यादि मांग की । अन्य में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।

Related Articles

Back to top button