प्रशासन का रवैया पक्षपातपूर्ण —– राजद

जे.टी.न्यूज़ ,

समस्तीपुर समस्तीपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव उर्फ टुनटुन यादव ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि विभूतिपुर में सत्ताधारी दल के एक विधायक द्वारा आयोजित रैली/रोड शो पर जिला प्रशासन चुप क्यों है ? एक तरफ समस्तीपुर के स्थानीय विधायक पर अाचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया गया है वही दूसरी ओर बिना अनुमति के सैकड़ो मोटर साइकिल के काफिले के साथ विभूतिपुर में सत्ताधारी दल के एक विधायक के द्वारा रैली निकालने ओर रैली का वीडियो वायरल होने के बाद भी उन पर अब तक आचार संहिता के उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज नहीं किया जाना बेहद आश्चर्यजनक व पक्षपातपूर्ण रवैया है l

नियमो व आदर्श आचार संहिता का पालन करने का दावित्य सत्ताधारी दलों पर भी है l सत्ताधारी तथा विपक्ष दोनों के लिए नियम व कानून एक समान है फिर समस्तीपुर विधायक पर केस दर्ज क्यों ….? विभूतिपुर विधायक के मामले पर जिला प्रशसन चुप क्यों …..? कार्रवाई करने में पक्षपातपूर्ण रवैया न्यायसंगत व तर्कसंगत नहीं है l केवल विपक्षी दलों को टार्गेट किया जा रहा है l कानून सबो के लिए एक समान है , अतः विभूतिपुर रैली पर प्रशासन का चुप रहना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है l

Related Articles

Back to top button