नेपाल भारत सहयोग मंच परिवार द्वारा बिरगंज में स्वर कोकिला लता मंगेशकर की मौत के बाद श्रद्धाजंलि सभा आयोजित

नेपाल भारत सहयोग मंच परिवार द्वारा बिरगंज में स्वर कोकिला लता मंगेशकर की मौत के बाद श्रद्धाजंलि सभा आयोजित

भारतीय महाबाणिज्य दूतावास के राजदूत नितेश कुमार,नेपाल के सांसद डॉ शोभाकर पराजुली सहित कई संगीत प्रेमियों ने श्रद्धाजंलि सभा मे लिया भाग

 

जेटी न्यूज

रक्सौल पूर्वी चंपारण- नेपाल भारत सहयोग मंच परिवार बिरगंज द्वारा होटल दयालु लार्ड प्लाजा में एक कार्यक्रम के बीच स्वर कोकिला ,सुर साम्रागी ,भारत रत्न से समानित स्वर्गीय लता मंगेशकर को श्रद्धाजंलि दी गई । इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने लता मंगेशकर के तैल्य चित्र पर पुष्प चढ़ा श्रद्धासुमन अर्पित की । कार्यक्रम की अध्यक्षता नेपाल भारत सहयोग मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार बैध व संचालन नूतन सरावगी ने की ।उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मंच के अध्यक्ष श्री बैध ने कहा की लता मंगेशकर के निधन से पूरी दुनिया के संगीत प्रेमियों के बीच शोक की लहर है। संगीत जगत के लिये उनकी मौत एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने 30 भाषाओं में 50 हजार से अधिक गीतों को गया था। जब जब लता दी के गाये गीत हवावों व फिजावों ने लहरायेंगे,लता दी कि याद आएंगे ।

लता दी हमारे बीच नही तो क्या ,इनकी यादें हमेशा हमारे साथ रहेगी । ऐसे लोग मरते नही इतिहास के पन्नो में अमर हो जाते है।श्री बैध ने अपने माता-पिता के पावन स्मृति में हनुमती देवी -नथ मल बैध सेवा समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष लता मंगेशकर नेपाल प्रतिभा पुरस्कार के तहद 51 हजार रुपया व प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की । ये प्रतिभा पुरस्कार संगीत, साहित्य,कला व संस्कृति के क्षेत्र से चुने प्रतिभागी को दिया जाएगा ।

श्रद्धाजंलि सभा को भारतीय महाबाणिज्य दूतावास के राजदूत नितेश कुमार ,नेपाल के सांसद डॉ शोभाकर पराजुली,नेपाल के वरिष्ठ पत्रकार चंद्रकिशोर झा तथा एनयूजेआई रक्सौल अनुमंडल अध्यक्ष बिपिन कुशवाहा आदि लोगों ने सम्बोधित किया । इस मौके पर अजमत अली,ऋतु राज,सचिदानन्द सिंह,मोनिका सिंह,लक्ष्मीकर्ण तथा नेहाल खान सहित कई संगीतप्रेमी व गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button