*समस्तीपुर के सांसद लोक जनशक्ति के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस पासवान ने अपने लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में लोगों से मुलाकात की*

*समस्तीपुर के सांसद लोक जनशक्ति के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस पासवान ने अपने लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में लोगों से मुलाकात की*
जे टी न्यूज /दीप्ति झा

समस्तीपुर ::लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष सहः समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज मुख्यालय स्थिति अतिथिशाला मे समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के लोगों से मुलाकात किये एवं उनके समस्याओं निदान किये ।समस्तीपुर शहर मे जलजमाव से प्रभावित लोगों से मुलाकात कर प्रिंस राज कहे शहर मे बारिश के पानी के जलजमाव से कइ कॉलोनियों के लोग परेशानियों मे है। जिला अधिकारी से मे कई बार प्रभावित क्षेत्रों से जलजमाव निकासी लेकर बात करता रहा हु। जिला प्रसासन पंप के माध्यम से पानी निकालने का प्रयास कर रहे हैं। समस्तीपुर शहर के मुहल्लो मे स्थाई रुप से जलजमाव के निकासी एवं भोलाटॉकिज के पास पुल निर्माण मरे लिये सबसे ज्यादा प्रथमिकता मे है शहर मे जलजमाव एवं यातायात जाम से मुक्ति के लिए इन सभी विभागों के जुड़े सरकारी अधिकारियों से संपर्क मे हु ।

समस्तीपुर प्रखंड प्रभावित लोगों से मुलाकात के दौरान लोजपा प्रदेश अध्यक्ष सहः समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज का भव्य स्वागत लोजपा जिला प्रधान महासचिव नीरज भारद्वाज के नेतृत्व ने लोजपा कार्यकर्ताओं ने किया. समस्तीपुर प्रखंड के जितवारपुर मे लोजपा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रामबदन राय के माता के निधन पर उनसे मुलाकात कर सांत्वना दिये। दरभंगा मेडिकल कॉलेज मे पदस्थापित युवा चिकित्सक डॉ0 सतिश कुमार की आकस्मिक निधन पे शोक कुल परिजनों से बिसनपुर जितवारपुर अवास पर जा मुलाकात किये ।केवस पंचायत मे बारिश के पानी से संजय दास के बच्ची के निधन से शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सरकारी सहायता के लिए जिला प्रशासन से बात किये। केवस पंचायत के बारिश के पानी से प्रभावित लोगों अपनी समस्याओं को सांसद को बताये समस्या के निदान के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात किये छतौना पंचायत के ढरियारामकृष्णपुर गांव मे कोरोना संक्रमण से रामचंद्र पौदार के निधन से शोकाकुल परिजनों से मुलाकात किये। कोरोना से मृतक परिजनों के समस्याओं को सुन कर सांसद प्रिंस राज सिविल सर्जन समस्तीपुर बात कर अविलंब सरकार द्वारा घोषित मुआवजा पिड़ीत परिजनों दिलाने मे सहोग करने को कहे भुसारी गांव के लोगों ने सांसद से तिनगछा से लेकर ढरिया बाध तक जर्जर सड़क को हालत को देखते हुए नये सड़क बनाने को कहे. सड़क के स्थिति देखते हुये सांसद प्रिंस राज ने कहे कि इतनी घनी आबादी के बाद भी सड़क जर्जर हाल होना बहुत गलत है हर हाल मे सड़क निर्माण होगा सुरतपुर मे बाढ़ से विस्थापित लोगों से कंडक किनारे बांध पर मुलाकात कर उनके समस्याओं को सुन कहे सभी लोगों को सुजी बन रहा जल्दी राहत सामग्री मिलेगा. समस्तीपुर शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ0 सुमेंदु मुखर्जी के पिता के निधन पर शोक कुल डा0 सुमेंदु मुखर्जी बहादुरपुर अवास पर जा के मुलाकात कर सांत्वना दिये.

 

समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज के साथ जिला अध्यक्ष पुर्व विधायक विश्वनाथन पासवान पंचायतीराज प्रदेश अध्यक्ष रविशंकर सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष विनय चौधरी युवा प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव प्रदेश महासचिव जितेंद्र कुशवाहा जिला मिडीया प्रभारी उमाशंकर मिश्रा जिला प्रधान महासचिव नीरज भारद्वाज समस्तीपुर प्रखंड अध्यक्ष मायशंकर प्रसाद भाजपा नेता अरविंद सिंह, संजित कुमार, लखन महतो, बिन्दु पासवान, रिना सहनी, रिता पासवान, मनोज कुमार, स्वयंबर यादव,गोपाल शर्मा, ऋषि सिंह, बैजनाथ पासवान, लक्ष्मी महतो, उमाकांत यादव, अर्जुन पासवान, वंटी जयसवाल, , गोपाल मंडल, मधुबाला सिन्हा, विमला पासवान, विनोद सिंह फैयाज , अशोक सिंह, विकास चौधरी, सहीत कइ लोजपा कार्यकर्ताओं साथ मे थे।

Related Articles

Back to top button