जिले में आदर्श आचार संहिता लागू,क्या-क्या इसके दायरे में आएगी जेटी की रिपोर्ट

 


जेटीन्यूज़
आर. के.राय
समस्तीपुर:जैसा कि सबको पता है पिछले सप्ताह शुक्रवार को आदर्श आचार संहिता लागू हो चुका है। बिहार के सभी जिलों ने अपनी अपनी कमर कस ली है।

इसी बाबत समस्तीपुर जिलाधिकारी द्वारा निम्न आदेश जारी किए गए हैं ।

एमसीसी कोषांग द्वारा प्राप्त दैनिक प्रतिवेदन के आधार पर निम्नलिखित अद्यतन स्थिति है:

 

Defacement:
सरकारी प्रॉपर्टी –
दीवाल लेखन 44, पोस्टर 564, बैनर्स 432, अन्य 53, कुल 1093 डिफेसमेंट किया गया है।
05 केस दर्ज किए गए हैं।

निजी प्रॉपर्टी –
दीवाल लेखन 0, पोस्टर 79, बैनर 107, अन्य 26, कुल 212 डिफेसमेंट किया गया है।

अवैध बैठक, भाषण (बिना अनुमति) के लिए दर्ज किए गए कुल मामले 07 हैं और 01 प्राथमिकी दर्ज की गई है l

 

Related Articles

Back to top button