डीएम एवं एसपी ने मतदान केंद्र का लिया जायजा


वीरपुर जेटी न्यूज़
विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही जिला एवं प्रखंड प्रशासन सक्रिय हो गया।सोमवार को डीएम अरविंद कुमार वर्मा एवं एसपी अवकाश कुमार ने वीरपुर प्रखंड के गांधी स्मारक प्लस टू विद्यालय नौला में बने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।निरीक्षण में सदर एसडीओ संजीव कुमार चौधरी,बीडीओ अखिलेश कुमार,थानाध्यक्ष सूचित कुमार,एएसआई जितेंद्र कुमार,सेक्टर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ठाकुर,संजीव कुमार झा,मुखिया प्रतिनिधि शंभु पासवान आदि मौजूद थे।बीडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि उक्त मतदान केंद्र पर 7 बूथ है और कोविड 19 को देखते हुए मतदाता को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है।

मतदान केंद्र पर भवन,शौचालय,बिजली,पानी,की व्यवस्था रैंप अत्यंत जरूरी है।उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में जितने मतदान केंद्र बनाए गए है उनके प्रधान को सभी जरूरी चीजों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का आदेश दिया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button