विद्युत अधिकारी को जान से मारने की धमकी, मामला थाना में दर्ज।

जेटी न्यूज/प्रभात कुमार

बछवाड़ा::- विद्युत पदाधिकारी उमंग अग्रवाल ,जो सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बछवाड़ा में पद नियुक्त हैं ।उनके द्वारा बछवारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।आवेदन के संबंध में जानकारी देते हुए विद्युत अधिकारी ने बताया कि 29 जनवरी को वह अपने कार्यालय में बैठकर काम कर रहे थे ,लगभग 3:00 बजे के आसपास दनियालपुर के रहने वाले कन्हैया कुमार, पिता- श्याम नंदन मिश्र आए और उनके साथ दो-तीन और व्यक्ति थे। उन लोगों ने अपने विद्युत विपत्र को ठीक कराने के लिए हंगामा करना शुरू कर दिया ।देखते ही देखते कन्हैया कुमार ने टेबल पर रखे हुए कई अधिकारिक कागज को लेकर फार दिया एवं मेरे साथ बदतमीजी भी किया ।वही कार्यालय कक्ष में रखे हुए सामान को भी तोड़फोड़ करने लगा तथा मुझको और मेरे कार्यालय में काम करने वाले कर्मियों को जान से मारने की धमकी भी दिया।

जिसकी हमने लिखित आवेदन बछवारा थाना में दिया है ।वही आवेदक कन्हैया कुमार का कहना है कि पिछले कुछ ही महीनों में मेरा बिजली शुल्क ₹21400 का हो गया है। इसी को ठीक करने के लिए मैं बार-बार आवेदन कर रहा हूं लेकिन कोई भी अधिकारी इसको देखने के लिए तैयार नहीं है। वही बछवाड़ा थाना अध्यक्ष का कहना है कि विद्युत अधिकारी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया है। जिसकी अभी जांच पड़ताल चल रही है, मामला स्पष्ट होते हैं सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी एवं जितने भी आरोपी व्यक्ति हैं सबों के ऊपर विधि सम्मत कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button