चैम्बर में माप-तौल शिविर लगने से व्यापारियों में हर्ष 

चैम्बर में माप-तौल शिविर लगने से व्यापारियों में हर्ष

जे टी न्यूज, कटिहार: नॉर्थ ईस्टर्न बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, कटिहार की ओर से शनिवार को चैम्बर सभागार में लगाये गए माप-तौल शिविर से व्यापारियों में हर्ष है। शिविर में पांच दर्जन से अधिक व्यवसायियों के माप-तौल उपकरणों का सत्यापन और नवीनीकरण किया गया| विभाग को हजारों रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई।महासचिव के इस पहल की व्यवसायियों ने सराहना की है।

 

चैम्बर अध्यक्ष सह विधान पार्षद अशोक अग्रवाल के निर्देश पर लगाये गए शिविर की जानकारी देते हुए महासचिव भुवन अग्रवाल ने बताया कि शिविर में व्यवसायियों के माप-तौल उपकरणों का नवीनीकरण किया गया।साथ ही,

माप-तौल उपकरणों के नए लाइसेंस भी बनाये गए।शिविर में लोगों के माप-तौल उपकरणों के लाइसेंस का सत्यापन भी हुआ।

माप-तौल निरीक्षक दीपक कुमार दीप, चैम्बर पदाधिकारी दिलीप बंसल, सुशील सुरेका का शिविर में सराहनीय योगदान रहा| शिविर को सफल बनाने में माप-तौल विभाग के आकाश राय और उनकी टीम ने अहम् भूमिका निभाई।

महासचिव ने बताया कि व्यवसायियों के आग्रह और उत्साह को देखते हुए विभाग की ओर से आगे भी इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button