बीएनएमयू के प्रशासनिक परिसर में विश्वविद्यालय कैलेंडर का हुआ लोकार्पण : कुलसचिव

बीएनएमयू के प्रशासनिक परिसर में विश्वविद्यालय कैलेंडर का हुआ लोकार्पण : कुलसचिव

 

कैलेंडर में विश्वविद्यालय स्थापना दिवस (10 जनवरी), भूपेंद्र जयंती (1 फरवरी) एवं भूपेंद्र पुण्यतिथि (29 मई) और डॉ. रवि जयंती (10 जनवरी) को दिया गया है विशेष स्थान: प्रो. डा. मिहिर कुमार ठाकुर

 

जे टी न्यूज, मधेपुरा:

भू.ना.मंडल विश्वविद्यालय लालू नगर मधेपुरा के प्रशासनिक परिसर में गुरुवार को नववर्ष के उपलक्ष्य में प्रकाशित वार्षिक कैलेंडर-2024 का लोकार्पण किया गया।

इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर ने बताया कि कैलेंडर में विश्वविद्यालय स्थापना दिवस (10 जनवरी), भूपेंद्र जयंती (1 फरवरी) एवं भूपेंद्र पुण्यतिथि (29 मई) और डॉ. रवि जयंती (10 जनवरी) को विशेष स्थान दिया गया है।

इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू प्रो. नवीन कुमार, मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. आर. के. मल्लिक, इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो. सी. पी. सिंह, उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. मो. एहसान, एम. एच. एम. कॉलेज, सोनवर्षा के प्रधानाचार्य डॉ. उपेन्द्र पंडित, उपकुलकचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर आदि उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button