7खेल जीवन का अहम हिस्सा -विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो ।
जेटी न्यूज
जामताड़ा :-
जिले के नाला प्रखंड के अन्तर्गत खमारबाद पंचायत के वीणापानी क्लब कालूपहाड़ी की ओर से कालूपहाड़ी खेल मैदान में दिवा-रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया I टूर्नामेंट का शुभारंभ झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो ने की I टूर्नामेंट का का फाइनल मैच जामदही व मिथून इलेवन टीम के बीच खेला गया I टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे जामदही टीम ने निर्धारित छह ओवर में 80 रन बनाया I जबाबी पारी में जीत के लिए 81 रन का लक्ष्य को लेकर मैदान पर उतरे मिथुन इलेवन के टीम ने सभी विकेट खोकर 45 रन ही बना सका I
जामदही टीम ने टूर्नामेंट जीत लिया । मौके पर श्री महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो मे इस तरह का आयोजन करना सराहनीय कार्य है। कहा कि खेल मे हार जीत लगा रहता है इसलिए हारे हुए खिलाड़ियो को निराश होने की जरूरत नही है । कहा कि खेल जीवन का एक अहम हिस्सा है खेल से शारीरिक एंव मानसिक विकास होता है ।कहा कि खेल से भी कैरियर बनाया जा सकता है ।कहा कि खेल से ही आज के समय मे धौनी को विश्व के पटल पर एक विशिष्ट पहचान मिली है I विजेता टीम जामदही को खामारबाद पंचायत के मुखिया प्रकाश मरांडी ने नगद पंद्रह हजार रुपये प्रदान कर पुरस्कृत किया I
वहीं उपविजेता टीम मिथुन इलेवन टीम को यादव महासंघ के कृष्ण गोपाल यादव ने नगद बारह हजार रुपये प्रदान कर पुरस्कृत किया I टूर्नामेंट में कुल सोलह टीम ने हिस्सा लिया I मौके पर झामुमो फतेहपुर प्रखंड अध्यक्ष परेश यादव, गौतम महतो, तारणी यादव कमेटी के दामोदर यादव, बेनी यादव, राजेश गोस्वामी, सौरव यादव, आलोक यादव, मुकेश यादव, देवेश यादव, दीपक यादव, रमेश आदि उपस्थित थेI