चंपारण: चुनाव को लेकर कोरोना जांच मे जुटे स्वास्थय कर्मी, पुलिसकर्मियों की हुई जांच।

 

 

जेटी न्यूज

 

नौतन(संसू ):- कोरोना के वैक्सीन अभी आने में विलंब है ।इस स्थिति में सभी लोगों को मास्क और सामाजिक दूरी बनाकर रखने की जरूरत है। यह बातें शनिवार को थाना परिसर में कोविड 19 की जांच शिविर कार्यक्रम मे पीएचसी प्रभारी डॉ शंकर रजक ने कही। उन्होंने बताया कि थाना परिसर मे जांच शिविर के माध्यम से मीडिया कर्मी सहित सभी पुलिस पदाधिकारी तथा स्थानीय ग्रामीणो सहित दो दर्जन से उपर लोगो का जाँच किया गया। कहा कि चुनाव के मद्देनजर यह जांच करना अति जरूरी है। वही कंटामेटेड जॉन मे 100% जांच जरूरी है ।

मौके पर लैब सहायक शहाबुद्दीन, फार्मासिस्ट नीरव कुमार ,स्वास्थ्य प्रबंधक रंजन कुमार, थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडे ,एस आई अमित कुमार सहित अन्य सभी पुलिस कर्मी मौजूद रहे।।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button