पीएचसी नावकोठी में रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न

जोटी न्यूज – गोविन्द कुमार।

नावकोठी (बेगूसराय) पीएचसी नावकोठी में मंगलवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा० राजीव रंजन चौधरी ने की । उपस्थित सदस्यों ने पीएचसी के ओटी, लेबर रूम, दवा भंडार गृह आदि का मुआयना किया। कोरोना काल में उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधा की समीक्षा की गई। पीएचसी में बाह्य कक्ष, अंत:कक्ष के लिए उपलब्ध दवा पर चर्चा की गई। आवश्यक दवा की स्टाँक एवं प्रतिदिन आवश्यकता के अनुरूप दवा भंडारण करने का निर्णय लिया गया। बाह्य कक्ष में आए रोगियों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया गया तथा अविलंब आर ओ लगाने का निर्णय लिया गया। लेबर रूम, ओटी, न्यूबोर्नकाँर्नर रूम की जर्जर अवस्था पर खेद प्रकट किया गया। इसके जीर्णोद्धार करवाने का निर्णय लिया गया। पीएचसी के टूटी खिड़की को बदलकर स्लाइडिंग खिड़की लगवाने और इसके पर्दा क्रय का भी निर्णय सदस्यों ने लिया। कार्यालय में कार्य अधिकता के कारण कर्मियों को कार्य संपादन में हो रही कठिनाई को दूर करने हेतु लैपटॉप, यूपीएस, प्रिन्टर क्रय करने, मीटिग एटेंड के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र, प्रोजेक्टर क्रय करने का अनुरोध किया गया। मौके पर प्रमुख मनीषा देवी, आशीष कुमार, रौशन कुमारी, रूक्मिणी देवी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button