शोधार्थी छात्र की शिकायत पर कुलपति ने की त्वरित कार्रवाई, पीएचडी प्रशाखा में फेर बदल

जेटी न्यूज

 

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एस पी सिंह छात्रों की समस्याओं के प्रति बहुत ही गंभीर हैं। कुलपति प्रो सिंह ने योगदान के साथ ही अपने प्रथम उद्बोधन में कहा था “विश्वविद्यालय में छात्र हित का ध्यान रखा जायेगा एवं मेरे लिए छात्र हित सर्वोपरि है।” कुलपति ने इसे चरितार्थ कर दिखाया है। इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक अर्थशास्त्र विषय के एक शोधार्थी ने कुलपति प्रो सिंह से ‌मुलाकात कर पीएचडी शाखा में वहां के कर्मचारियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने की शिकायत की थी। इस शिकायत को लेकर एक शिष्टमंडल भी कुलपति महोदय से आज मिला । कुलपति महोदय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पी-एच डी शाखा के सभी तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों का विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में तत्काल स्थानांतरण करने का आदेश दिया । कुलसचिव ने आदेश के आलोक में एतत सम्बन्धी अधिसूचना जारी कर दी है। कुलपति ने शिकायत कर्ता के आरोप की गहन जांच का भी आदेश देते हुए कहा है कि जांच के उपरांत जो दोषी पाए जाएंगे उन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button