पीड़ित को लगा दिया खाली ऑक्सीजन सिलिंडर,दम घुटने से हो गयी विधायक के सास की मौत,अस्पताल में हंगामा

सूचना मिलते ही डीसी, डीडीसी, एसडीएम, थाना प्रभारी सहित पुलिस पहुंची

विधायक नारायण दास ने अस्पताल प्रबंधन को लगायी फटकार

जांच में पाया गया सिलिंडर में नहीं था ऑक्सीजन


,
संजीव मिश्रा

*देवघर/झारखंड* :
झारखंड के देवघर जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान देवघर विधायक नारायण दास की सास की मौत हो गयी. जसीडीह थाना क्षेत्र के गौराडीह रोहिणी निवासी उमा देवी (60) को गुरुवार को सदर अस्पताल लाया गया था. आरोप है कि इलाज में लापरवाही के कारण विधायक की सास की मौत हो गयी. विधायक सहित उनकी पत्नी व परिजनों ने कहा है कि सिविल सर्जन ने झूठ बोला कि उनकी सास को आइसीयू में भर्ती कर बेहतर तरीके से इलाज कराया जा रहा है. उमा देवी को महिला वार्ड में भर्ती किया गया था. उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी, ऑक्सीजन की जरूरत थी. पर जिस सिलिंडर के जरिये उन्हें ऑक्सीजन दिया जा रहा था, वह पूरी तरह खाली था. इससे दम घुटने से उमा देवी की मौत हो गयी

सूचना पाकर विधायक खुद सदर अस्पताल पहुंचे, तो सिविल सर्जन सहित अस्पताल के डीएस को अन्य के साथ कमरे में कुर्सियों पर आराम से बैठे देखा. इसके बाद विधायक आक्रोशित हो गये. सूचना पाकर विधायक के अन्य परिजन व रिश्तेदार भी पहुंचे. अस्पताल में हंगामा शुरू हो गया.

सीएस, डीएस सहित डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मियों को खूब खरीखोटी भी सुनायी गयी. मौके पर सीएस डॉ विजय कुमार सहित डीएस डॉ एसके मेहरोत्रा, डॉ बीपी सिंह व अन्य कई डॉक्टर भी मौजूद थे. सभी ने विधायक से कहा कि उमा देवी के इलाज का भरसक प्रयास किया गया. आइसीयू में बेड खाली नहीं रहने के कारण महिला वार्ड में शिफ्ट किया गया
विधायक ने कहा : मेरी सास की मौत सदर अस्पताल के चिकित्सकों की लापरवाही से हुई है. विधायक के अनुसार, उनकी सास को सांस लेने में तकलीफ थी.

उन्हें आईसीयू में शिफ्ट करने के लिए गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल भेजा गया था, लेकिन सदर अस्पताल में खानापूर्ति के लिए खाली ऑक्सीजन सिलिंडर लगा दिया गया. विधायक ने मामले की सूचना देवघर डीसी और एसडीओ को भी दी. इस क्रम में डीसी ने मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दी है.

Related Articles

Back to top button