राष्ट्रवादी छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रोसड़ा नगर इकाई के द्वारा भारतीय वायु सेना के सम्मान में नगर भ्रमण कर विजय जुलूस निकाला गया। रमेश शंकर झा के साथ नंद कुमार चौधरी की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार।
रमेश शंकर झा के साथ नंद कुमार चौधरी की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:-जिले में राष्ट्रवादी छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रोसड़ा नगर इकाई के द्वारा भारतीय वायु सेना के सम्मान में नगर भ्रमण कर विजय जुलूस निकाला गया। जिसका नेतृत्व प्रदेश कार्यकारी सदस्य अवनीश कुँवर ने किया। जश्न लोहिया नगर से शुरू होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए सिनेमा चौक पहुंचा। विजय जुलूस के दौरान कार्यकर्ता गगनभेदी नारे लगाए जैसे भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद, कौन लड़ेगा किसमें दम-भारतीय सेना एटम बम, वंदे मातरम, सेना के सम्मान में एबीवीपी मैदान में, एक धक्का और दो पाकिस्तान को तोड़ दो। विजय जुलूस के दौरान अबीर गुलाल एक दूसरे को लगाकर मिठाई बांटी गई एवं आतिशबाजी किया। वहीँ एबीवीपी भारतीय सेना के जज्बे को सलाम करता है। आज पाकिस्तान को नस्तनाबूद करने के साथ ही देश के अंदर रह रहे देश के गद्दारों को भी समाप्त करने का समय आ गया है।
यह पुनीत कार्य भी भारतीय सेना के द्वारा हो। इस मौके पर विजय जुलूस में प्रदेश कार्यकारिणी परिषद सदस्य धर्मेंद्र यादव, अविनाश वर्णवाल, रामानंद मालाकार, साकेत शर्मा, गौरव शर्मा, छात्र संघ संयुक्त सचिव अनुपम कुमार, कॉलेज अध्यक्ष कुमार सौरभ, कॉलेज मीडिया प्रभारी केशव कुमार, रामनाथ राय, रोशन सिंह, राहुल कुमार, मनीष शर्मा, वैभव रंजन, प्रभात चौधरी, सोनू यादव, अमरजीत पासवान, सरोज, छोटू, ओम प्रकाश राय, शेर सिंह, मीणा एवं एलएनएमयू संयोजक विकास कुँवर जी सहित विजय जुलूस में सैकड़ों राष्ट्रवादी कार्यकर्ता शामिल थे।