जननायक का सम्पूर्ण जीवन प्रेरणादायक व अनुकरणीय :राजद

जननायक का सम्पूर्ण जीवन प्रेरणादायक व अनुकरणीय :राजद
जे टी न्यूज़

समसतीपुर: गुरुवार को कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय पर जननायक स्वगीय कर्पूरी ठाकुरजी की स्मृति दिवस पर “श्रद्धांजलि सभा” आयोजित की गई l जननायक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया l कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जननायक समतामूलक समाज के पुरोधा थे l वे सादगी , सरलता , ईमानदारी व समानता के प्रतिमूर्ति थे l वो गरीबो के मसीहा और शोषण मुक्त समाज के पक्षधर थे l उनके त्याग व तपस्या को भुलाया नहीं जा सकता हैं l

उनका सम्पूर्ण जीवन प्रेरणादायक व अनुकरणीय हैं l राजद नेताओं ने जननायक को “भारत रत्न” देने की मांग भारत सरकार के की l मौके पर जिला उपाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद सिंह , वरीय राजद नेता प्रोफेसर राजेन्द्र भगत , प्रांतीय नेता पी.पी.शर्मा , नन्द किशोर महतो , मदन राय, हरिश्चन्द्र राय, खुदनेश्वर यादव, सत्यविंद पासवान, प्रभु नारायण राय, राजेन्द्र राम, रोशन यादव , राजेश्वर महतो , रामस्वार्थ यादव, रामविनोद पासवान , शत्रुध्न यादव , मन्नू पासवान , भिखारी लाल सिंह , मोo याहया उर्फ बरसाती , दिनेश चौधरी , अमरजीत चौधरी , अरुण राय, देवेन्द्र कुशवाहा , महेन्द्र कुमार , रिंकू सिंह , सुबोध राय, नंदकिशोर यादव , जयशंकर राय, विश्वनाथ गुप्ता , जितेन्द्र राय, रंजीत कुमार रम्भू , मोती लाल राय, सुनील यादव तथा अश्वनी राय आदि मौजूद थे l

Related Articles

Back to top button