छतौनी थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने किया फ्लैग मार्च

जेटी न्युज
मोतिहारीlपु०च०
आगामी विधान सभा चुनाव शांति पूर्ण और भय मुक्त कराने के उद्देश्य से सुरक्षा बलों ने छतौनी थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।इस दौरान फ्लैग मार्च करते सी आई एस एफ के साथ और जिला पुलिस के बल शामिल थे। फ्लैग मार्च मुख्य रूप से छतौनी गोलंबर से मठिया छतौनी बढ़ई टोला बंगाली कॉलोनी बस स्टैंड खुदा नगर भवानीपुर जीरत मेन रोड होते हुए सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया।फ्लैग मार्च का नेतृत्व छतौनी थाना अध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर और प्रशिक्षु एस आई जितेंद्र कुमार कर रहे थेl वही थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने बताया कि चुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी

Website Editor :- Neha Kumari



