मतदान दल पीसीसीपी को उनके कर्तव्यों का पाठ पढ़ाया जिलाधिकारी

 

जेटी न्युज

मोतिहारीlपु०च०

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने एवं पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने एमएलसी शिक्षक चुनाव को लेकर संयुक्त रुप से मतदान दल, पीसीसीपी को उनके कर्तव्यों का पाठ पढ़ाया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा एमएलसी चुनाव को शांतिपूर्ण, पारदर्शी, स्वच्छ मतदान संपन्न कराएंगे । शांतिपूर्ण ,स्वच्छ ,पारदर्शी मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है ।आपके कर्तव्यों और उत्तरदायित्वो मेंं किसीभी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए ।सजग रहकर कार्य करेंगे। निर्वाचन अति महत्वपूर्ण कार्य है ।इसमें किसी प्रकार की लापरवाही के लिए भूल माफ नहीं की जाएगी। कोविड-19 के नियमों का पालन सुनिश्चित करायेंगे। आदर्श आचार संहिता का पालन करेंगे। मास्क पहनेंगे, दो गज की दूरी वूथ पर मेंटेन करेंगे ।सभी वूथों पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मेडिकल टीम, मेडीकलकीट के साथ तैनात रहेंगे । वूथ पर स्क्रीनिंग भी होगा ।वोटर को हैंड गलब्स दिए जाएंगे ।सैनिटाइजेशन का कार्य होगा ।पोल समाप्ति के बाद सारण के स्ट्रांग रूम में बैलट बॉक्स जमा होगा । पोल्ड बैलट बॉक्स को पीसीसीपी , प्रजाईडिंग अफसर , और माइक्रो ऑब्जर्वर सारण के स्ट्रांग रूम में जमा करेंगे । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बायो मेडिकल वेस्ट को पीएचसी में लाकर रखेंगे ।दूसरे दिन एजेंसी ले जाएगी । बूथों पर वेबकास्टिंग होगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा भूत पर 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू है मतदान केंद्र के 100 मीटर की परिधि में सेल्यूलर फोन और बाहर लेकर कोई व्यक्ति नहीं जाएंगे 5 या 5 से व्यक्ति का जमावड़ा नहीं होगा कोई भी जुलूस हथियार चाबी लेकर नहीं चलेंगे इसे सभी गश्ती दल सुनिश्चित कराएगी लगातार गतिशील रहकर शांति व्यवस्था कायम रखेंगे सभी पुलिस पदाधिकारी अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे ।कल एमएलसी चुनाव होना है इसलिए क्षेत्रों का सघन गश्ती करते रहेंगे जब तक की पोल्ड बैलट बॉक्स चले न जाय। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराएंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बिहार विधानसभा चुनाव के वावत भी आवश्यक दिशा निर्देश पदाधिकारियों को दिया।

Website Editor:- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button