स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केंद्रों का किया निरीक्षण किए डीएम

 

जेटी न्युज

मोतिहारीlपु०च०

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं प्रेक्षक ने सोमवार को एलएनडी कॉलेज में अवस्थित कल्याणपुर, केसरिया एवं पिपरा के स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केंद्र का निरीक्षण कियाl जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने एमएस कॉलेज में अवस्थित परीक्षा भवन में सुगौली, नरकटिया, मोतिहारी एवं एमएस कॉलेज के अंदर हरसिद्धि, गोविंदगंज, रक्सौल, मधुबन के बनाये गए स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केंद्रों का किया निरीक्षण किऐl निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अशोक ने पदाधिकारियों एवं कर्मियों को विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर विधि व्यवस्था बनाए रखने का दिया निर्देश दिएl जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्ष काअच्छे से व्यवस्था करने को ले दी नसीहतlजिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान एवं मतगणना के दिन पानी, बिजली, साफ सफाई, साइलेंट जनरेटर सहित अन्य व्यवस्था पर्याप्त कर लेने का दिया निर्देशl जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने टाउन थाना प्रभारी को मतदान के दिन एवं मतगणना के दिन आने वाले वाहन एवं वाहन के आवागमन की विधि व्यवस्था को ले दिया आवश्यक दिशा निर्देशl वही कोविड-19 के नियमों का शत-प्रतिशत पालन करना सुनिश्चित करेंगेl जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ईवीएम सीलिंग के हो रहे कार्य का किया अवलोकन… ठीक ढंग से सीलिंग करने का दिया निर्देशl जिलाधिकारी ने कोषांग में कार्य कर रहे कर्मियों से भोजन की व्यवस्था को ले की बातचीत भोजन की गुणवत्ता की ली जानकारीl वही कार्य कर रहे कर्मियों ने भोजन को ले की सराहना कीlसभी मतगणना केंद्र पर मीडिया सेंटर की व्यवस्था रहेगीl स्ट्रांग रूम, मतगणना केंद्र निरीक्षण के समय सहायक समाहर्ता, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक एवं अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थेl

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button