विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा भारत निर्वाचन आयोग की पांच सदस्यीय टीम पहुंची मधुबनी

 

 

डीएम डॉ0 नीलेश द्वारा जिले की अद्यतन तैयारी से टीम को कराया गया अवगत

 

जेटी न्यूज मधुबनी

 

बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के अन्तर्गत मधुबनी जिले की तैयारी की समीक्षा हेतु भारत निर्वाचन आयोग की पांच(05) सदस्यीय टीम रविवार को मधुबनी पहुंची। पांच सदस्यीय भारत निर्वाचन आयोग की टीम में उप-निर्वाचन आयुक्त चन्द्रभूषण कुमार, आशीष कुन्द्रा, समेत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार एचआर श्रीनिवासन,पुलिस महानिदेशक(विधि व्यवस्था) जीतेन्द्र कुमार, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह शामिल थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डाॅ0 निलेश रामचन्द्र देवरे द्वारा मधुबनी जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में शांतिमय एवं सफल चुनाव संपन्न कराने हेतु किए जा रहे कार्यों का पीपीटी प्रेजेंटेशन चुनाव आयोग की टीम के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि जिला के सभी 10 विधान सभा क्षेत्र के नामांकन, स्क्रुटनी एवं नाम वापसी का कार्य आयोग के निर्धारित समय अनुसार समाप्त हो चुका है। जिला में द्वितीय चरण के अन्तर्गत 04 विधान सभा क्षेत्र (36- मधुबनी, 37- राजनगर, 38- झंझारपुर एवं 39- फुलपरास) का मतदान 03 नवंबर को है, जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। शेष छह विधानसभा क्षेत्र (31- हरलाखी, 32- बेनीपट्टी, 33- खजौली, 34- बाबुबरही, 35- बिस्फी एवं 40, लौकहा ) का मतदान 07 नवंबर को है। सभी विधान सभा क्षेत्र का मतगणना 10 नवंबर को है। पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश द्वारा विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों द्वारा किए जा रहे सघन जांच एवं छापेमारी की जानकारी आयोग के सदस्यों को दी गयी। जिसपर चुनाव आयोग की टीम द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। चुनाव आयोग की टीम ने जिले में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षकों के साथ भी एक संक्षिप्त समीक्षा बैठक की।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button