ईमानदार और कर्मठ जनप्रतिनिधि चुने :रामदेव वर्मा*

जेटी न्यूज
समस्तीपुर::- समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर विधानसभा के कई गांव में पूर्व विधायक एवं लोक लोक लेखा समिति के अध्यक्ष रामदेव वर्मा ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विभूतिपुर की जनता अपने जनप्रतिनिधियों को चुनाव में बारीकी के साथ चयन करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि एनडीए के उम्मीदवार और महागठबंधन के उम्मीदवार दोनों का चरित्र एक ही जैसा है ऐसे में बारीकी के साथ अपना मत का प्रयोग करना चाहिए और एक साफ सुथरा छवि के लोगों को चुनकर विधानसभा में भेजना चाहिए . उन्होंने कहा कि बिहार में विभूतिपुर की एक छवि जो बनी थी उसे निवर्तमान विधायक ने नीलाम कर दिया साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे जनप्रतिनिधि को मत सुनिए जो भ्रष्टाचार और अपराध को बढ़ावा दे सकें प्रखंड से लेकर आज तक पर दलाली करें. श्री वर्मा ने कहा कि निर्दलीय उम्मीदवार मंजू प्रकाश के ट्रैक्टर छाप चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर विजय बनाने की अपील करते हुए कहा कि मेरे सेहत खराब रहने के कारण मैं आपके बीच बहुत दिनों के बाद आया हूं कि जब तक मेरे पास पास रहेगा मैं विभूतिपुर की जनता की सेवा में हमेशा तैयार रहूंगा उन्होंने महागठबंधन और एनडीए के उम्मीदवारों से जनता को सचेत रहने की अपील की और साथ ही कहा कि विभूतिपुर में दोनों गठबंधन के प्रत्याशी एक ही आचरण जैसा है यह आज स्पष्ट तेजस्वी प्र प्रसाद यादव की जनसभा से हो गई है

Website Editor :- Neha Kumari


