*कोरोना वायरस संक्रमण के विरुद्ध रोग निरोधी दवाई के रूप में अर्सैनिकम एल्बम 30 होम्योपैथी दवाई के वितरण के संबंध में परिपत्र जारी…।*

*कोरोना वायरस संक्रमण के विरुद्ध रोग निरोधी दवाई के रूप में अर्सैनिकम एल्बम 30 होम्योपैथी दवाई के वितरण के संबंध में परिपत्र जारी…।*

आर. के. राय/ ठाकुर वरुण कुमार।

नई दिल्ली::- भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने कोरोना वायरस संक्रमण के विरुद्ध रोग निरोधी दवाई के रूप में *अर्सैनिकम एल्बम 30* होम्योपैथिक दवाई को स्वीकार किया है। यह दवाई तामस्त के सभी कर्मचारियों, संविदा कर्मचारियों एवं सी.एस.आई.एफ. कार्मिकों को वितरित की जाएगी।

दवा की खुराक मात्रा सुबह खाली पेट 3 दिनों के लिए एक बार में 4 गोलियां लेनी है। दवाई की खुराक मात्रा 3 वर्ष की आयु से कम वाले बच्चों को 3 दिनों के लिए एक बार में दो गोलियां देनी है।

यह जानने का विषय है कि यह दवा भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए सुझाव के अनुसार एहतियातन कोविड-19 के लिए है। सभी कॉलोनियों में इस दवाई का वितरण समिति के द्वारा किया जाएगा।

संयंत्र स्थल ताप विधि 1 व 2 तथा ताप विधी 3 व 4 के प्रथमोपचार केंद्र पर इस दवाई का वितरण किया जाएगा। अतः अनुभाग प्रमुखों से अनुरोध है कि दवाई के लिए छोटे-छोटे समूह में प्रथम उपचार केंद्र पर कर्मचारियों को भेजा जाए, ताकि वहां पर भीड़ जमा ना हो।

वहीं इस चीज की जानकारी मानव संसाधन विकास विभाग के उप-महाप्रबंधक राजेश कुमार ने एक परिपत्र जारी कर आम जनमानस को सूचित किया है।

Related Articles

Back to top button