विस चुनाव के मद्देनजर नियमों के पालन को लेकर थानाध्यक्ष सख्त

 

जेटी न्यूज बिस्फी मधुबनी

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में तीन प्रत्याशियों के विरुद्ध बिस्फी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।जिसमे राजद ,भाजपा एवं एक निर्दलीय प्रत्याशी सामिल है।तीनो प्रत्याशियों के द्वारा प्रचार वाहन का उपयोग आदर्श आचार संहिता नियमो के विरुद्ध की जा रही थी।प्राथमिकी सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ बिस्फी अहमर अब्दाली तथा सीओ प्रभात कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर की गयी है।जिसमें राजद के डा0 फैयाज अहमद, भाजपा के हरिभूषण ठाकुर बचौल तथा एक निर्दलीय उम्मीदवार राजकुमार मुखिया के पक्ष में कर रहे प्रचार वाहन सामिल है।

बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है की परमिट में अंकित शर्तों के प्रतिकूल प्रचार वाहन का उपयोग किया जा रहा है।वंही सीओ प्रभात कुमार के द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि निर्दलीय उम्मीदवार राजकुमार मुखिया के पक्ष में प्रचार -प्रसार कर रहे वाहन बिना अनुमति के गाड़ी पर तीन बैनर लगा हुआ था।जिसे थाना के नजदीक बने ड्राप गेट के पास वाहन चेकिंग करते समय पकड़ा गया।बिस्फी थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया की आचार संहिता का उल्लंघन कर प्रचार कर रहे तीनो वाहन मालिक ,चालक एवं आपरेटर के साथ परमिशन लेने वाले अभिकर्ता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।साथ ही प्रचार वाहनों पर लदे लाउडस्पीकर ,डीजे साउंड बॉक्स ,मशीन ,जेनरेटर ,पंप लेट एवं बैनर पोस्टर के साथ वाहन भी जब्त किए गए है।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button