मनाई गई स्व. ललित बाबू की पुण्यतिथि 

विश्वविद्यालय मुख्यालय परिसर स्थित ललित बाबू की प्रतिमा पर कुलपति ने किया माल्यार्पण

विश्वविद्यालय की स्थापना उद्देश्यों पर दिया बल

 

50 साल पूरे होने के बाद भी आज उन उद्देश्यों पर खरा नहीं उतर पाया है यह विश्वविद्यालय- कुलपति

 

जेटी न्यूज़, ठाकुर वरुण कुमार।

 

दरभंगा::- जिन उद्देश्यों की पूर्ति हेतु इस विश्वविद्यालय की स्थापना मिथिलांचल की धरती पर की गई होगी, 50 साल पूरे होने के बाद भी आज उन उद्देश्यों पर खरा नहीं उतर पाया है यह विश्वविद्यालय। स्व.ललित नारायण मिश्र के नाम पर इस विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी। ललित बाबू ने मिथिलांचल के विकास हेतु जो सपना संजोए थे उसी कड़ी में मिथिलांचल में शिक्षा के उन्नयन हेतु इस विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी। हम सबों को मिलकर उनके सपनों को साकार करना है। उनके विचारों एवं सपनों को साकार करने हेतु जो भी प्रयास करना होगा हम करेंगे। इसके लिए हम कृत संकल्पित हैं। आज स्व. ललित बाबू की पुण्यतिथि पर सुबह 9:30 बजे विश्वविद्यालय मुख्यालय परिसर स्थित ललित बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत उक्त बातें कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा। उन्होंने कहा की दरभंगा महाराज की दानशीलता का प्रमाण सिर्फ दरभंगा में ही नहीं सम्पूर्ण भारत एवं देश विदेशों में चर्चित है ।

एक ही परिसर में ललित बाबू के नाम से और महाराजाधिराज सर कामेश्वर सिंह के नाम से दो-दो विश्वविद्यालयों की स्थापना की गई जो एक मिशाल है। हमने इस विश्वविद्यालय में ललित बाबू के नाम की सार्थकता के मद्देनजर शिक्षा के क्षेत्र में उन्नयन की दिशा में प्रयास आरंभ कर दिया है।आशा करते हैं कि विश्वविद्यालय के सीनेट, सिंडिकेट के माननीय सदस्यों , छात्रों, , शिक्षकों, कर्मचारियों एवं यहां के बुद्धिजीवी नागरिकों के सहयोग से हम इसे मॉडल विश्वविद्यालय के रूप में विकसित करेंगे। स्व ललित बाबू की मूर्ति पर माल्यार्पण करने वालों में प्रति कुलपति प्रो डौली सिन्हा, कुलसचिव डॉ मुश्ताक अहमद, अभिषद सदस्य डा वैद्यनाथ चौधरी, अध्यक्ष छात्र कल्याण डा अशोक कुमार झा , संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो रतन कुमार चौधरी, संकायाध्यक्ष सामाजिक विज्ञान संकाय प्रो गोपी रमण प्रसाद सिंह, संकायाध्यक्ष ललित कला संकाय प्रो पुष्पम नारायण, विभागाध्यक्ष संस्कृत विभाग प्रो जीवानंद झा, विभागाध्यक्ष अंग्रेजी प्रो ए के बच्चन, विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र प्रो विजय कुमार यादव, विभागाध्यक्ष गणित विभाग प्रो एन के अग्रवाल , विभागाध्यक्ष भौतिकी प्रो एन एन चौधरी, प्रधानाचार्य एमआर एम कॉलेज डा अरविंद कुमार झा, निदेशक दूरस्थ शिक्षा प्रो अशोक कुमार मेहता, निदेशक ए पी जे ए कलाम महिला प्रोद्योगिकी संस्थान डा यू के दास, प्रधानाचार्य मारवाड़ी कॉलेज डा एस सी गुप्ता, सीनेट सदस्य श्री श्याम किशोर प्रधान, सीनेट सदस्य श्री अंजीत चौधरी, परीक्षा नियंत्रक डा एस एन राय,उप परीक्षा नियंत्रक डा आनंद मोहन मिश्र, एन एस एस समन्वयक द्वय डा विनोद बैठा ,डा आनंद प्रकाश गुप्ता तथा बड़ी संख्या में शिक्षक, पदाधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button